Breaking News

चंद्रशेखर आज़ाद के शहादत दिवस पर 27 फरवरी को दौड़ प्रतियोगिता

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा आयोजित शहीद चन्द्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण अयोध्या के महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी करेंगे। प्रतियोगिता 27 फरवरी को डा अम्बेडकर स्टेडियम मकबरा में आयोजित की गई है।

National Moot Court Competition : Lucknow University बना उपविजेता

चंद्रशेखर आज़ाद के शहादत दिवस पर 27 फरवरी को दौड़ प्रतियोगिता

संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय (Surya Kant Pandey)ने बताया कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 94 वीं शहादत दिवस पर 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हैं। प्रतियोगिता में उम्र की सीमा निर्धारित नहीं है। किसी भी उम्र का व्यक्ति इसमें शामिल होने का पात्र है।

बजट के बाद विधानसभा में आज होनी थी चर्चा, ब्रजेश पाठक की टिप्पणी पर हुआ हंगामा

उन्होंने बताया कि प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को क्रमशः इक्कीस सौ, ग्यारह सौ तथा आठ सौ रुपए नकद राशि प्रदान किया जाएगा।विजयी प्रतियोगियों को मेडल, ट्राफी तथा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

चंद्रशेखर आज़ाद के शहादत दिवस पर 27 फरवरी को दौड़ प्रतियोगिता

श्री पाण्डेय ने बताया कि आयोजन को कामयाब बनाने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति में मणीन्द्र शुक्ला मन्नू, अब्दुल रहमान भोलू, विश्व प्रताप सिंह अंशू, जसवीर सिंह सेठी, रमाशंकर गुप्ता पिल्लू, आशीष जायसवाल नीशू, को सदस्य तथा ज़फ़र इक़बाल को संयोजक बनाया गया है।

About reporter

Check Also

Happy Birthday: ‘देवदास’ से ‘गंगूबाई’ तक, इन फिल्मों में दिखा शानदार अभिनय

बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। संजय ...