Breaking News

सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली, सचिन-युवी से लेकर राहुल गांधी-आनंद महिंद्रा तक ने दी प्रतिक्रियाएं

विराट कोहली के नाबाद शतक की मदद से चैम्पियंस ट्रॉफी के बहुचर्चित मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर छह विकेट से मिली जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया और विराट की जमकर तारीफ की जा रही है। क्रिकेटरों से लेकर राजनेताओं तक और विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियों ने विराट की तारीफों के पुल बांधे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 51वां शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई। एक्स पर कई प्रमुख हस्तियों ने प्रतिक्रियाएं दीं। आइए देखते हैं…

सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘सबसे ज्यादा जिस मैच का इंतजार था, उसका परफेक्ट परिणाम। सही मायने में नॉकआउट। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की शानदार पारियां और हमारे गेंदबाजों खासकर कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या का अद्भुत प्रदर्शन।’ सौरव गांगुली ने कहा, ‘भारत की अपेक्षित जीत। कहीं बेहतर टीम और बल्ले तथा गेंद को लेकर कहीं बेहतर जज्बा । कोहली, गिल, श्रेयस और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन।’

खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, ‘भारतीय टीम को पाकिस्तान पर चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली जीत के लिये बधाई। क्या शानदार हरफनमौला प्रदर्शन। विराट कोहली का जिक्र खास तौर पर जिन्होंने शानदार पारी खेली और 14000 वनडे रन सबसे तेजी से पूरे करने वाले बल्लेबाज बने।’

युवराज सिंह ने कहा, ‘जब समय होता है तब यह जरूर चलते हैं। किंग कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में। शानदार शतक। श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की भी शानदार पारियां और गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन। एकतरफा ही रहा यह मैच।’

सुरेश रैना ने कोहली के शतक पर अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट की है। उसका वीडियो आप देख सकते हैं…हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘भूख, साहस और एकता…इस टीम को यही इतना जबर्दस्त बनाती है। खास जीत और विराट कोहली की यादगार पारी से मिली जीत।’

About News Desk (P)

Check Also

TMU Gravitas Sports : बीडीएस इंटर्न्स की टीम- Regal Rajputana का रहा जलवा

लखनऊ। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (Dental College and Research ...