Breaking News

लोकदल का आरोप : Film City के नाम पर सरकार Corporate Land Mafias को बेच रही है किसानों की जमीन

लखनऊ। नोएडा (Noida) फिल्म सिटी ( Film City) के नाम पर किसानों की बेशकीमती जमींन बड़े उद्योगपतियों (Big Industrialists) भूटानी ग्रुप और बोनी कपूर की कंपनी (Bhutani Group and Boney Kapoor’s Company) के हाथ बेचा जा रहा है। लोकदल (Lokdal)के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह (Chaudhary Sunil Singh) ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के अधिकारी किसानों को भ्रमित कर उनकी जमींन बिना उनके सहमति के बोनी कपूर और आशीष भूटानी ग्रुप को दे रहे हैं।

लोकदल अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि किसानों से रजामंदी लिए बगैर और सामाजिक प्रभाव का आकलन किए गए बैगर भूटानी ग्रुप और बोनी कपूर की कंपनियों और काॅरपोरेट भूमि माफियों को सरकार फिल्म सिटी के नाम पर किसानों की जमीन को औने -पौने दाम पर बेच दी है। चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में पूंजीवाद हावी हो गया है। पूंजीपतियों ने एक राजनीतिक दल पर कब्जा कर देश और प्रदेश में लूट मचा रहे हैं।

UP Assembly : हाथ में झाड़ू, अंबेडकर की तस्वीर, सफाई कर्मी बन सदन पहुंचे SP MLA

चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन छीनना चाहती है और उद्योगपति जमीन को खरीदना चाहता है। विकास और फ़िल्मसिटी के नाम पर किसानों की जमीनों की लूट हो रही है। सरकार और अधिकारियों ठग बताते हुए सुनील सिंह ने कहा कि इस तरह के टेंडर को छुपा कर निकाला है, जिससे ऐसा लगता है कि सरकार उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। सिंह ने कहा कि किसानों को इससे सावधान रहना रहने की जरूरत है।

About reporter

Check Also

Khwaja Muinuddin Chishti Language University: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में अनेकता में एकता क्रांति मंच के सहयोग से ...