Breaking News

वैश्विक हैल्थ फोर्स कॉन्फ्रेंस में 12 अवार्ड लेकर TMU अव्वल

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) के कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ और डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी की संयुक्त रूप से एविडेंस बेस्ड प्रैक्टिस ब्रीजिंग गैप बिटवीन रिसर्च क्लिनिकल एप्लीकेसंस एंड इंटरडिसिप्लिनरी कोलाबोरेशन फोर बैटर हैल्थ आउटकम पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस- हैल्थ फोर्स-2025 में रिसर्च पेपर्स और पोस्टर्स प्रजेंटेशन में 12 अवार्ड लेकर टीएमयू के स्टुडेंट्स, फैकल्टीज़ और रिसर्च स्कॉर्ल्स अव्वल रहे हैं।

आरेंज अलर्ट…चमोली में हिमस्खलन का खतरा बरकरार, वैज्ञानिक बोले-आज से सुधरेगा मौसम

वैश्विक हैल्थ फोर्स कॉन्फ्रेंस में 12 अवार्ड लेकर TMU अव्वल

दो अवार्ड लेकर गुजरात की पारुल यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर रही है, जबकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, गुरूग्राम की केआर मंगलम यूनिवर्सिटी, कोलकाता की टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी और अरुणाचल प्रदेश की हिमालयन यूनिवर्सिटी की झोली में एक-एक अवार्ड गया है। विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह में डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहीं।

… जब व्हाइट हाउस में Indira Gandhi ने US President की बोलती कर दी थी बंद

इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो एसपी सुभाषिनी, टीएमसीओएन, मुरादाबाद की प्राचार्या डॉ जसलीन एम, पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो नवीनत कुमार, फिजियोथेरेपी विभाग की एचओडी प्रो शिवानी एम कौल, टीपीसीओएन, अमरोहा की प्राचार्या प्रो श्योली सेन आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।

निर्णायक मंडल में डॉ रंजीत कुमार सिंह, डॉ प्रभात रंजन, इजी. एंथॉनी डे गुजमॉन, डॉ आदर्श कुमार, विजय रस्तोगी, डॉ जेटी डेलेट, प्रो सी वसंथा कल्याणी, डॉ ए मारिया टेरेसा, आशीष तोमर, डॉ सुशील यादव, डॉ रविन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

वैश्विक हैल्थ फोर्स कॉन्फ्रेंस में 12 अवार्ड लेकर TMU अव्वल

रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन में नर्सिंग में टीएमयू के डॉ सेंथिल टी, पैरामेडिकल में टीएमयू के डॉ पिनाकी अदक और फिजियोथैरेपी में केआर मंगलम यूनिवर्सिटी, गुरूग्राम की डॉ शाजिया मट्टु विजेता रहे। पोस्टर प्रजेंटेशन में नर्सिंग में टीएमयू की प्रो विजीमोल, पैरामेडिकल में चंड़ीगढ़ यूनिवर्सिटी की नंदिनी चौहान और फिजियोथैरेपी में टीएमयू के अभिनन्दन गुप्ता अव्वल रहे। रिसर्च पेपर्स प्रजेंटेशन में नर्सिंग में टीएमयू की सुप्रिया शर्मा सेंकेड, जबकि किरन पाटिल थर्ड स्थान पर रहीं।

उल्लेखनीय है, कतर में नियुक्त किरन ने इस कॉन्फ्रेंस में ऑनलाइन प्रतिभाग किया था। पैरामेडिकल के शोध पत्र प्रस्तुति में पारुल यूनिवर्सिटी, गुजरात के शुभम गुप्ता दूसरे, जबकि टीएमयू की सानिया जेहरा तीसरे स्थान पर रहीं। फिजियोथैरेपी के रिसर्च पेपर्स प्रजेंटेशन में टीएमयू की पूजा सिंह ने दूसरा और टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल की कुसुम अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

नर्सिंग में पोस्टर प्रजेंटेशन में टीएमयू के डॉ योगेश कुमार सेकेंड, टीएमयू की रिया भारती थर्ड, जबकि पैरामेडिकल में पोस्टर प्रस्तुति में टीएमयू की स्मिता दूसरे तो पारुल यूनिवर्सिटी, गुजरात के पंकज डहेरिया तीसरे स्थान पर रहे।

वैश्विक हैल्थ फोर्स कॉन्फ्रेंस में 12 अवार्ड लेकर TMU अव्वल

फिजियोथैरेपी में पोस्टर प्रजेंटेशन में टीएमयू की अनीशा जैन सेकेंड और हिमालयन यूनिवर्सिटी, अरुणाचल प्रदेश के मोo असजद थर्ड स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में योगेश कुमार, डॉ समर्पिता सेनापति, डॉ रामकुमार, पूजा झा, मिस आरती चौधरी, यासिर जावेद आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रो रामनिवास, डॉ रूचि कांत, रवि कुमार, ममता वर्मा, डॉ हरीश शर्मा, मुकुल सिंह, शिवांगी गुप्ता, एकजोत कौर, डॉ नन्द किशोर, डॉ हिमानी, डॉ नीलम चौहान आदि मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

Owaisi का UP CM पर पलटवार, कहा- योगी को उर्दू नहीं आती, फिर वो नहीं बन पाए Scientist

समर सलिल डेस्क। AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM ...