लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCLU ) के वाणिज्य विभाग (Commissioner Developments) द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन विवि के अटल सभागार (Atal Auditorium) में दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ आरम्भ हुआ। सभागार में उपस्थित मुख्य अतिथि शैलेन्द्र श्रीवास्तव (Shailendra Srivastava) एवं आए हुए समस्त आगंतुओं का स्वागत वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एहतेशाम अहमद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन श्री राजन यादव (फील्ड इन्वेस्टिगेटर एमएसएमई नई दिल्ली) ने भारत सरकार द्वारा उद्यमिता से सम्बंधित संचालित की जा रही योजनाओं जैसे की PMEGP Ver 2.0, MUDRA के बारे में सम्पूर्ण जानकारी सभा में उपस्थित बहुतायत छात्रों को प्रदान की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र श्रीवास्तव (President All India Small scale association) ने उद्यमिता से जुड़े अपने व्यक्तिगत सफर के बारे में बताया और कहा कि सपने ही किसी व्यक्ति को उद्यमी बनाते हैं और सभा में उपस्थित छात्रों को अपना मोबाइल नंबर साझा करते है। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र को उद्यमिता से सम्बंधित कोई भी सुझाव व सहयोग की आवश्यकता हो तो वह उनसे संपर्क कर सकता है बशर्ते कि उनके आइडिया में नवाचार तथा रचनात्मकता हो।
इसके पश्चात रिसोर्स पर्सन एवं भाषा विवि के कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल द्वारा उद्यमिता और नई शिक्षा नीति के अंतर्संबंध के बारे में बताते हुए कहा कि एक सफल उद्यमी में माइंडसेट, नवाचार और रचनात्मकता जैसे गुणों का होना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन डॉ ज़ैबुन निसा द्वारा किया गया। सभागार में में वाणिज्य और इंजीनियरिंग संकाय के कुल लगभग 75 बच्चों ने उद्यमिता कार्यक्रम में सक्रिय रूप से जुड़े रहे।
अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभागार में आए हुए समस्त आगंतुओं का धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनीष कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ आरके त्रिपाठी, डॉ सुमन मिश्र, आफ़रीन फातिमा, डॉ अप्रतिम चटर्जी, डॉ अनुभव तिवारी, डॉ मृदुल सोनी, अर्जुन यादव, आएशा अलीम, सैय्यद अली ज़ुहैर ज़ैदी, शिवम् चतुर्वेदी, ऋषभ त्रिवेदी स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर में दीपांशु गुप्ता, नमरा रफत, सफ़ीया, मनतशा, महजबी आदि लोग उपस्थित रहे।