Breaking News

AKTU: विद्यापरिषद की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण फैसले

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr APJ Abdul Kalam Technical University) में मंगलवार को कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय (JP Pandey) की अध्यक्षता में विद्यापरिषद (Academic Council) की बैठक हुई। बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए बीटेक पाठ्यक्रम (BTech course) के सातवें सेमेस्टर का 50 फीसदी और आठवे सेमेस्टर को पूरी तरह से ऑनलाइन कक्षा चलाने को हरी झंडी दी गयी है। यह निर्णय अंतिम वर्ष में छात्रों के इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट कार्य, इंडस्ट्री में काम करने और सिविल सर्विसेस, गेट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के मद्देनजर लिया गया है। मूक्स के जरिये छात्र अपनी सुविधानुसार कक्षाएं कर सकेगा।

KMCLU में उद्यमिता पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न  

बैठक में एआईसीटीई के अनुसार अधिकतम 40 प्रतिशत क्रेडिट के कोर्स मूक्स के जरिये चलाये जाने का भी निर्णय लिया गया है। मूक्स पर ज्यादातर इंडस्ट्री ओरिएंटेड और रोजगार परक कोर्स उपलब्ध हैं। इनके जरिये कोर्स करने पर छात्रों को स्किल्ड बनाने में सहायता होगी।

इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए डुएल डिग्री के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। छात्र एकेटीयू अलावा ऑनलाइन माध्यम से किसी अन्य विश्वविद्यालय से डिग्री ले सकता है। साथ ही वर्किंग प्रोफेशनल को बीटेक करने की भी सुविधा पर भी बैठक में मुहर लगी। ऐसे लोगों को लेटरल एंट्री की अर्हता के साथ बीटेक में प्रवेश दिया जाएगी।

International Women’s Week: Navyug Kanya Mahavidyalaya में वृहत योगाभ्यास शिविर आयोजित

इनकी कक्षाएं शाम को संचालित की जाएंगी। कोर्स पूरा करने के लिए इन्हें एक अतिरिक्त सेमेस्टर की भी पढ़ाई करनी होगी। बैठक में बीसीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इंटरमीडिएट में गणित की अनिवार्य को अब खत्म कर दिया गया है। 12वीं पास कोई भी छात्र बीसीए में प्रवेश ले सकता है। हालांकि प्रथम वर्ष में उसे गणित में ब्रिज कोर्स कराया जाएगा। वहीं डिग्रियों को सुरक्षित रखने के लिए अब पूरी तरह से ब्लॉकचेन तकनीकी के इस्तेमाल करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गयी। यूपीआईडी नोएडा में संचालित एमबी ए पाठ्यक्रम की 50% सीट वर्किंग प्रोफेशनल के लिए आरक्षित पर सैद्धांतिक सहमति बनी।

बैठक में प्रतिकुलपति प्रो राजीव कुमार, आईईटी के निदेशक प्रो विनीत कंसल, सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रो वीरेंद्र पाठक डीन यूजी प्रो अनुराग त्रिपाठी, डीन पीजी प्रो सीतालक्ष्मी, डीन यूपीटीएसी प्रो ओपी सिंह, उपकुलसचिव डॉ डीपी सिंह, सहा कुलसचिव डॉ आयुष श्रीवास्तव, एसो डीन यूजी डॉ अनुराग वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

अयोध्या में रंगभरी एकदशी, होलिकोत्सव व रमजान को लेकर प्रशानिक टीमें हुईं सक्रिय

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। रंगभरी एकादशी, होलिकात्सव व रमजान को लेकर प्रशासनिक टीमें सक्रिय हो गई ...