जयपुर। महंगी Wine शराब के माध्यम से दलाली का नया मामला सामने आया है। राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने सरकारी कार्यालयों में दलाली के जरिए काम करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा है। सी.के जोशी नाम का यह आदमी महंगी शराब की बोतलें व अन्य प्रलोभन देकर काम कराता था।
ये भी पढ़े: –Delhi Daredevils : प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतना होगा मैच
महंगी Wine के माध्यम से दलाली
महंगी Wine के माध्यम से दलाली को लेकर राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने बीती रात जोशी के पाॅश काॅलोनी स्थिति मकान पर छापा मार कर महंगी विदेशी शराब की 60 बोतलें बरामद की।
एक-एक बोतल की कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए की बताई जा रही हैं। विभाग के अधिकारी देर रात तक इसके ठिकानों पर छापेमारी कर रहे थे। इससे पूछताछ जारी है और आज कोई बड़ी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े:- Advocate की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या