Breaking News

Wine : डेढ़ लाख की बोतल से करता था दलाली

जयपुर। महंगी Wine शराब के माध्यम से दलाली का नया मामला सामने आया है। राजस्थान  के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने सरकारी कार्यालयों में दलाली के जरिए काम करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा है। सी.के जोशी नाम का यह आदमी महंगी शराब की बोतलें व अन्य प्रलोभन देकर काम कराता था।

ये भी पढ़े: –Delhi Daredevils : प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतना होगा मैच

महंगी Wine के माध्यम से दलाली

महंगी Wine के माध्यम से दलाली को लेकर राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने बीती रात जोशी के पाॅश काॅलोनी स्थिति मकान पर छापा मार कर महंगी विदेशी शराब की 60 बोतलें बरामद की।
एक-एक बोतल की कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए की बताई जा रही हैं। विभाग के अधिकारी देर रात तक इसके ठिकानों पर छापेमारी कर रहे थे। इससे पूछताछ जारी है और आज कोई बड़ी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े:- Advocate की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या

 

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: 64 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स और प्रशिक्षकों को मिला  CO एवं GC प्रशंसा पत्र 

लखनऊ। 64 यूपी बटालियन एनसीसी, (64 UP Battalion NCC) लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए यह अत्यंत ...