Breaking News

Lucknow University देश के शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों में शुमार, एडुरैंक 2025 रैंकिंग में महत्वपूर्ण उपलब्धि

लखनऊ। Lucknow University ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए एडुरैंक 2025 रैंकिंग (Edurank 2025 Ranking) में भारत में 28वां स्थान प्राप्त किया है। यह रैंकिंग 876 उच्च शिक्षण संस्थानों (HEIs) के बीच की गई थी, जिसमें LU ने उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही एलयू ने एशिया में शीर्ष 500 में स्थान और वैश्विक स्तर पर 14831 विश्वविद्यालयों में से 1611वां स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध और नवाचार में बढ़ती प्रतिष्ठा को देश के शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों में शुमार करती है।

उल्लेखनीय है कि एडुरैंक, एक स्वतंत्र वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग प्रणाली है, जो संस्थानों का मूल्यांकन शोध कार्य, पूर्व छात्रों के प्रभाव, अकादमिक प्रतिष्ठा और शोध उद्धरणों जैसे व्यापक मापदंडों के आधार पर करता है। लखनऊ विश्वविद्यालय की निरंतर उन्नति, विशेष रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शोध एवं उद्योग सहयोग के कारण, इस मान्यता को प्राप्त करने में सहायक रही है।

लखनऊ विश्वविद्यालय पिछले 100 वर्षों से ज्ञान और नवाचार का केंद्र रहा है। इसकी प्रतिबद्धता उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, अत्याधुनिक शोध और सामुदायिक विकास की ओर है, जिससे इसे भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों में स्थान मिला है। विश्वविद्यालय में प्रसिद्ध शिक्षकों, विद्वानों और शोधकर्ताओं का एक मजबूत आधार है, जो अंतःविषय (इंटरडिसिप्लिनरी) अध्ययन और नवाचार को बढ़ावा देता है। शोध के क्षेत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन किया है।

UN House में जल जीवन मिशन से आए बदलावों की कहानी बताएंगी यूपी की FTK महिलाएं

विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने कहा कि एडुरैंक द्वारा दी गई यह मान्यता हमारे संकाय, विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं की अथक मेहनत का प्रमाण है। लखनऊ विश्वविद्यालय सदैव शैक्षणिक उत्कृष्टता और ज्ञान सृजन के प्रति समर्पित रहा है। हमारा निरंतर ध्यान शोध, नवाचार और वैश्विक सहभागिता पर केंद्रित है, जिसने हमें इस उपलब्धि तक पहुँचाया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने विज्ञान, समाजशास्त्र, मानविकी और प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसका ध्यान उच्च-प्रभाव वाले शोध, वित्तपोषित परियोजनाओं और वैश्विक सहयोगों पर केंद्रित है, जिससे इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च स्थान प्राप्त हुआ है। प्रकाशित शोध पत्रों, पेटेंट और उद्योग भागीदारी की संख्या में निरंतर वृद्धि के साथ, विश्वविद्यालय ज्ञान और अनुसंधान के नए आयाम स्थापित कर रहा है। विश्वविद्यालय ने उद्योग जगत के अग्रणी संगठनों के साथ अपने सहयोग को और मजबूत किया है, जिससे विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता में वृद्धि हुई है और वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालय के स्नातकों को पहचान मिली है।

About reporter

Check Also

TMU के Forensic Students करेंगे University of Philippines का भ्रमण

लखनऊ। मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) नित नई वैश्विक बुलंदियों की ओर अपने कदम ...