
Rohit Sharma ICC Champions Trophy 2025 Player of the match: रोहित शर्मा का बल्ला पूरे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रूठा रहा। फाइनल से पहले खेले गए चार मैचों में उनकी एक भी पारी ऐसी नहीं रही, जिसका उल्लेख किया जा सके। लेकिन कहा जाता है कि ना कि जब मामले बड़े होते हैं, वहां हम खड़े होते हैं। ऐसा ही कुछ रोहित शर्मा ने भी करके दिखाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत की राह पर ला दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा। हालांकि टीम को जल्दी जिताने की कोशिश में वे शतक पूरा करने से चूक गए। इसके बाद भी वे प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीत गए। अभी तक केवल चार ही बार ऐसा हुआ है, जब आईसीसी मेंस टूर्नामेंट के फाइनल में कप्तान ही प्लेयर ऑफ द मैच बना हो। अब रोहित शर्मा दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं।
क्लाइव लॉयड, रिकी पोंटिंग और एमएस धोनी के बाद अब रोहित शर्मा की एंट्री
वेस्टइंडीज ने साल 1975 में वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। तब टीम की कमान क्लाइव लॉयड के हाथ में थी। वेस्टइंडीज की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था और खिताब भी जीता था। तब क्लाइव लॉयड ने ही अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था। इसके बाद आया साल 2003 तब ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी रिकी पोंटिंग के हाथ में थी। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। तब शानदार शतक लगाने के बाद रिकी पोंटिंग ही प्लेयर ऑफ मैच बने थे। इसके बाद आया साल 2011। टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका को मात दी थी। तब टीम के कप्तान थे एमएस धोनी। उन्होंने शानदार 91 नाबाद रनों की पारी खेली थी। महेंद्र सिंह धोनी को ही प्लेयर ऑफ मैच का अवार्ड दिया गया था।
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बनाए रन और बन गए प्लेयर ऑफ मैच
इसके बाद अब साल 2025 में फिर से ऐसा ही हुआ है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरी। भले ही पहले चार मैचों में रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं आए, लेकिन फाइनल में उन्होंने आक्रामक पारी की। यही वजह रही कि रोहित शर्मा को ही प्लेयर ऑफ मैच का अवार्ड दिया गया। आईसीसी मेंस टूर्नामेंट के फाइनल में एमएस धोनी के बाद रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ मैच बनने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं। ये दिग्गजों की लिस्ट है, जिसमें अब रोहित शर्मा का नाम भी शुमार हो गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर सीएम योगी, रेखा गुप्ता और नीतीश कुमार ने क्या कहा?
रोहित शर्मा का बतौर बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसा रहा है सफर
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में बांगलादेश के खिलाफ 41 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ वे केवल 20 ही रन बना सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में रोहित शर्मा ने 15 रनों की एक छोटी पारी खेली। वहीं जब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ तो रोहित शर्मा ने 28 रन बनाए। लेकिन उनकी असली पारी फाइनल के लिए बची हुई थी। उन्होंने 83 बॉल पर 76 रन ठोक दिए। इसमें सात चौके और 3 छक्के शामिल रहे।