Breaking News

WPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के करीब, यूपी वॉरियर्स की उम्मीदें खत्म हुई

Women’s Premier League 2025 Points Table: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल में एक और मैच अपने नाम कर लिया है। मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही अंक तालिका में उसके 8 अंक हो गए हैं, अब टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। साथ ही अपनी प्लेऑफ में जाने की संभावनाओं को और भी मजबूत कर लिया है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी भी नंबर एक पर बनी हुई है। इस बीच यूपी वॉरियर्स की कहानी अब करीब करीब खत्म हो गई है। टीम अंक तालिका में सबसे नीचे के पायदान पर है।

 

दिल्ली कैपिटल्स नंबर एक और मुंबई इंडियंस दूसरे नंबर पर पहुंची

डब्ल्यूपीएल की मौजूदा अंक तालिका की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त टॉप पर है। टीम ने 7 मैच खेलकर उसमें से 5 जीते हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसके पास दस अंक हैं, वहीं टीम का नेट रन रेट भी प्लस 0.482 का है। इसके बाद अब दूसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स को हटाकर मुंबई इंडियंस ने यहां पर कब्जा कर लिया है। मुंबई इंडियंस ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, इसमें से चार मैच टीम ने जीते हैं और 2 में उसे हार मिली है। टीम के पास आठ अंक हैं। टीम का नेट रन रेट इस जीत के बाद बढ़का प्लस 0.267 हो गया है। गुजरात जायंट्स की टीम अब तीसरे नंबर पर चली गई है। इस टीम ने अब तक 6 मैच खेलकर उसमें से तीन जीते हैं और तीन में ही उसे हार मिली है। टीम के पास 6 अंक हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 0.357 का है।

आरसीबी की भी हालत खराब, यूपी वॉरियर्स आखिरी नंबर पर

इस बीच आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में नंबर 4 पर है। आरसीबी ने अब तक 6 मैच खेल लिए हैं, लेकिन इसमें से उसे केवल दो में ही जीत मिली है। उसके पास चार अंक हैं, क्यों​कि टीम अब तक चार मैच हार चुकी है। टीम का नेट रन रेट माइनस 0.244 का है। बात अगर यूपी वॉरियर्स की करें तो आज की हार के बाद टीम को और भी ज्यादा नुकसान हुआ है। टीम ने 7 में से केवल दो ही मैच अपने नाम किए हैं। पांच में उसे हार मिली है। इस मैच में मिली हार के बाद टीम का नेट रन रेट माइनस में 0.785 का हो गया है।

भारत की शिक्षा व्यवस्था कैसी होनी चाहिए ? सरस्वती विद्या मंदिर के कार्यक्रम में बोले भागवत

मुं​बई ने 6 विकेट से शानदार तरीके से जीता मैच

जहां तक इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 150 रन ही बना सकी। टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली थी, लेकिन इसके बाद एक एक टीम के विकेट गिरते रहे और टीम बड़ा स्कोर करने से चूक गई। सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वोल ने 33 बॉल पर 55 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन दूसरी कोई भी बल्लेबाज उनके साथ टिककर नहीं खेल पाई। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.3 ओवर में ही चार विकेट पर 153 रन बनाकर छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज हीली मैथ्यूज ने 46 बॉल पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

About reporter

Check Also

रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठे तो सूर्यकुमार यादव ने दिया करारा जवाब, बयान सुनकर फैंस खुश हुए

  SuryaKumar Yadav on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त चर्चा ...