रांची। नुक्कड़ नाटकों (Street play) के माहिर हीरो राजन कुमार (Hero Rajan Kumar) पिछले एक महीने से झारखंड (Jharkhand) के दौरे पर हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर राजन कुमार ने लगभग 30 दिनों में 33 लघु नाटक (33 Short Plays) करके एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। हीरो राजन कुमार (HRK) के नेतृत्व में बफ्टा के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटको के माध्यम से झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (Jharkhand State Rural Bank) की योजनाओं का जागरूकता अभियान चलाया। बफ्टा मुम्बई (Bafta Mumbai) के कलाकारों द्वारा नाबार्ड के सहयोग से झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए लाजवाब कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
सधी हुई पटकथा और मंझे हुए कलाकारों द्वारा 33 नुक्कड़ नाटक झारखंड के अलग – अलग ग्रामीण क्षेत्रों में करवाया गया। झारखंड राज्य के ग्रामीण आदिवासी बाहुल्य आम जनों को देखते हुए बफ्टा मुम्बई से आए कलाकारो के मुखिया हीरो राजन कुमार ने बहुत ही सहजता से भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पोशाक, मेकअप, साथ ही जोहार, जय झारखंड के नारों के साथ आम लोगों को बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कलाकारों ने केसीसी किसान क्रेडिट कार्ड, एससीसी प्रकार के खाते, पशु कवच एवं अन्य योजनाओं की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी।
टोल प्लाजा पर भाजपा के पूर्व सांसद के समर्थकों की दबंगई, कर्मचारी को बेरहमी से पीटा
इन नाटकों में हीरो राजन कुमार भारतीय किसान जितेंद्र की भूमिका में प्रभावी रूप से नज़र आए।वहीं जितेंद्र सिंह गांव के प्रधान के रोल में, रमण कुमार रंजन बैंक मित्र राघव की भूमिका में नजर आए। डिम्पल वर्मा महिला किसान विद्या के रूप में, कल्पश्वनी कुमारी किसान हिरण्या की भूमिका में, कुणाल कुमार युवा किसान पंकज और मो. इन्तेजार किसान पुत्र हीरा के रोल मे नजर आए।
बफ्टा (बिहार फ़िल्म ऐंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन ट्रस्ट) के संस्थापक अध्यक्ष हीरो राजन कुमार ने इस जागरूकता अभियान को नाटकों के माध्यम से पेश करके एक उदाहरण प्रस्तुत कर दिया है और इसके लिए उन्होंने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक और नाबार्ड का विशेष रूप से आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि एक माह में 33 नुक्कड़ नाटकों का मंचन कोई आसान कार्य नहीं था, काफी चुनौतीपूर्ण असाइनमेंट था लेकिन मेरे साथ मेरी टीम खड़ी रही, तमाम कलाकारों का जज़्बा जवान रहा और इस वजह से यह मुश्किल जैसा दिखने वाला कार्य भी हम सब ने अंततः कर लिया।
हीरो राजन कुमार चार्ली चैपलिन द्वितीय के रूप मे सबसे ज्यादा लाइव शो करने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम रखते हैं। कई धारावाहिकों, हिंदी फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों, म्युज़िक वीडियो में अभिनय का परचम लहरा चुके राजन कुमार एक थिएटर एक्टर भी हैं। यही वजह है कि उन्होंने लगातार एक महीने तक 33 नुक्कड़ नाटक करके हिस्ट्री क्रिएट कर दी है। हीरो राजन कुमार ने नाबार्ड रांची के महा प्रबंधक गौतम कुमार की सराहना की एवं कहा कि वे कला और कलाकारों का सम्मान करना जानते है। होली पर अपने पैतृक गांव मुंगेर जा रहे लोकप्रिय अभिनेता हीरो राजन कुमार ने सभी को रंगों का पर्व होली की शुभकामनाएं भी दी।