Breaking News

सहारनपुर में पुल से लटकी मिलीं प्रेमी युगल की लाशें, कोचिंग के लिए गई थी युवती, फिर ना लाैटी

सहारनपुर:  सहारनपुर जनपद में मंगलवार को एक बड़ी वारदात सामने आई। यहां थाना बड़गांव क्षेत्र में हिंडन नदी और गंगनहर पुल के बीच बने बीम पर प्रेमी युगल के शव लटके मिले। युवक युवती के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाए और जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। बताया गया कि काफी मशक्कत के बाद मृतक युवक और युवती की पहचान हो सकी।

जानकारी के अनुसार, गांव महेशपुर जंगल में हिंडन नदी और गंगनहर पुल के बीच बने बीम से युगल की लाशे लटकीं मिली हैं। जांच पड़ताल में सामने आया है कि दोनों मृतक नया गांव के रहने वाले हैं और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था।

पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि युवती अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह लाइब्रेरी में कोचिंग के लिए जा रही है। इसके बाद से वह घर नहीं लाैटी थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर युवक और युवती के परिजन माैके पर पहुंचे।

पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन दोनों ने आत्महत्या की है या फिर दोनों की हत्या कर शव यहां लटकाए गए हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में दोनों के शरीर पर कोई निशान नहीं मिले हैं।

About News Desk (P)

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...