अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा’ ने 2022 में बॉक्स ऑफिस पर 257.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म के आखिर में इसके सीक्वल ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू – देव’ की घोषणा की गई थी, लेकिन इसके बाद कोई खास अपडेट नहीं आया। हाल ही में आलिया की बर्थडे पार्टी में रणबीर ने मीडिया से बातचीत के दौरान ‘ब्रह्मास्त्र 2’ को लेकर बड़ा खुलासा किया।
‘ब्रह्मास्त्र 2’ पर रणबीर ने दिया अपडेट
रणबीर ने कहा, ” ‘ब्रह्मास्त्र 2’ डायरेक्टर अयान मुखर्जी का लंबे समय से सपना रहा है। पूरी कहानी उनके दिमाग में तैयार है। अभी वह ‘वॉर 2’ में व्यस्त हैं। जैसे ही यह फिल्म रिलीज होगी, वह ‘ब्रह्मास्त्र 2’ की तैयारी शुरू करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “यह फिल्म जरूर बनेगी। हमने अभी तक इस फिल्म को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा है, लेकिन जल्द ही इसके बारे में मजेदार घोषणाएं की जाएंगी।”
संजय लीला भंसाली की भी जमकर तारीफ की
रणबीर ने अपनी दूसरी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के बारे में भी बात की। यह संजय लीला भंसाली के साथ उनकी दूसरी फिल्म होगी। उनकी पहली फिल्म ‘सांवरिया’ थी, जो 17 साल पहले रिलीज हुई थी। भंसाली के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए रणबीर ने कहा, “उनके साथ काम करना खास है। मैंने ऐसा मेहनती इंसान नहीं देखा। वह किरदार, भावनाएं, संगीत और भारतीय संस्कृति को बखूबी समझते हैं। उनके सेट पर काम थकाने वाला और लंबा होता है, लेकिन एक कलाकार के तौर यह संतुष्टि देता है। वह कला को निखारते हैं।”