Breaking News

Kanshi Ram Jayanti : मायावती ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बहुजन समाज अपनी ताकत पहचानकर हासिल करे सत्ता

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बसपा संस्थापक कांशीराम (BSP Founder Kanshi Ram) की जयंती (Jayanti) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ श्रद्धांजलि देते हुए उनके मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और बहुजन समाज (Bahujan Samaj) से अपनी ताकत पहचानकर सत्ता हासिल करने का आह्वान किया। मायावती ने कहा कि यूपी की जनता जानती है कि बीएसपी का आयरन लेडी नेतृत्व (Lady Leadership of BSP) कथनी में कम व करनी में ज़्यादा विश्वास रखता है।

मायावती ने कहा कि बसपा सरकार ने बहुजनों का विकास किया और उनके अच्छे दिन लाए। बसपा का नेतृत्व काम करने में विश्वास रखता है, सिर्फ़ बातें नहीं करता। दूसरी पार्टियों के दावे झूठे और छलावा हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता को अनुभव है कि बीएसपी का आयरन लेडी नेतृत्व कथनी में कम व करनी में ज़्यादा विश्वास रखता है और अपने शासनकाल में बहुजनों का सर्वांगीण विकास करके उनके अच्छे दिन लाकर दिखाए भी हैं। दूसरी पार्टियों की सरकारों की अधिकतर दावे हवा हवाई व छलावा हैं।

बसपा सुप्रीमो ने ‘एक्स’ पर देशभर के बसपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए उनसे कांशीराम के सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति के आंदोलन को मजबूत करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, सांप्रदायिक हिंसा जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए उन्हें अपने वोट की ताकत समझनी होगी। उन्हें सत्ता की चाबी खुद हासिल करनी होगी। यही कांशीराम का संदेश है।

गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में छह अस्पतालों के निर्माण का एलान, शाह बोले- लोगों को मिलेगी किफायती सेवा

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि बहुजन समाज को तनावव त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार स्वयं करने योग्य बनने हेतु सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी है, यही आज के दिन का उच्च संदेश है। गौरतलब है कि कांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को हुआ था। कांशीराम ने 14 अप्रैल 1984 को बहुजन समाज पार्टी का गठन किया था।

About reporter

Check Also

रोशनदान में रखे फोन पर नजर पड़ते ही चीखी युवती, किराएदार युवक बना रहा था युवतियों के अश्लील वीडियो

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक मकान में किराए पर रहने वाले युवक ने ...