Breaking News

‘एकनाथ शिंदे पहले कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे’, संजय राउत का बड़ा दावा

मुंबई। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पहले कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे। हालांकि, राउत ने उस साल या महीने का जिक्र नहीं किया, जब एकनाथ शिंदे ने पाला बदलने की योजना बनाई थी। उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल का हवाला दिया। दरअसल, शिंदे ने जून 2022 में शिवसेना को दोफाड़ कर दिया था और भाजपा के साथ हाथ मिलाकर महा विकास अघाड़ी सरकार गिरा दी थी।

शहरी नक्सलवाद के खिलाफ विधेयक पर रार, सुप्रिया सुले बोलीं- विपक्ष को दबाने की हो रही कोशिश

'एकनाथ शिंदे पहले कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे', संजय राउत का बड़ा दावा

संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे पता है कि क्या चल रहा था। अहमद पटेल अब नहीं रहे और इसलिए मैं और कुछ नहीं कहना चाहता, क्योंकि वह इस बात को पुख्ता करने के लिए मौजूद नहीं हैं।’ 25 नवंबर, 2020 को अहमद पटेल का निधन हो गया था।

जब इस बारे में और पूछा गया तो राउत ने कहा, ‘इस बारे में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से पूछें। जब पीटीआई ने उनकी प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया तो चव्हाण ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। शिंदे की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

‘कई चुनाव हारने के बाद भी नहीं लिया सबक’, मुस्लिम ठेकेदारों को 4% आरक्षण को लेकर BJP का कांग्रेस पर हमला

नाना पटोले के दावे ने मचा दी थी हलचल

महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार (एनसीपी) को मुख्यमंत्री के रोटेशनल पद के वादे के साथ विपक्षी गठबंधन में शामिल होने के अपने प्रस्ताव से हलचल मचा दी थी। उन्होंने होली समारोह के दौरान ये टिप्पणियां कीं। जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो राउत ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। मैं निःशब्द हूं।

About News Desk (P)

Check Also

अंग्रेजी-हिंदी के अलावा अब संस्कृत में कमेंट्री, क्रिकेट से जुड़े 150 से ज्यादा नए शब्द किए गए तैयार

संस्कृत भाषा में क्रिकेट कमेंट्री का नया अध्याय शुरू हो गया है। श्री रघुनाथ कीर्ति ...