Breaking News

रोशनदान में रखे फोन पर नजर पड़ते ही चीखी युवती, किराएदार युवक बना रहा था युवतियों के अश्लील वीडियो

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक मकान में किराए पर रहने वाले युवक ने दूसरी किरायदार युवतियों के वॉशरूम में मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिए। एक युवती ने रोशनदान में रखा मोबाइल देखा तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दक्षिण कोरिया राजवंश परिवार ने अयोध्या में पूर्वजों को किया नमन, क्वीन-हो मेमोरियल का किया भ्रमण

रोशनदान में रखे फोन पर नजर पड़ते ही चीखी युवती, किराएदार युवक बना रहा था युवतियों के अश्लील वीडियो

आवास विकास में एक मकान में मध्यप्रदेश की एक युवती अल्मोड़ा जिले की एक युवती के साथ किराए पर रहती है। दोनों सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं। मध्यप्रदेश के मंदसोर जिले की युवती ने ट्रांजिट कैंप थाने में दी तहरीर में कहा कि 12 मार्च की रात वह कंपनी से ड्यूटी करने के बाद कमरे में पहुंची थी।

वह कमरे में बने वॉशरूम में गई ते रोशनदान पर एक मोबाइल फोन रखा था। मोबाइल का पिछला कैमरा वॉशरूम की ओर था। इस पर उन्होंने मकान मालिक को फोन करके मौके पर बुलाया और रोशनदान पर रखे माेबाइल का फोटो खींच लिया। इसके बाद वे मकान मालिक के साथ ही बिल्डिंग की छत पर गये तो वहां हरीश चमोला मौजूद था।

हरीश बिल्डिंग में किराए पर रहता था। उसके साथ पर वहीं मोबाइल था, जो वॉशरूम के रोशनदान में रखा था। उन्होंने हरीश चमोला के हाथ से मोबाइल लेकर देखा तो उसमें उनकी और साथी की वीडियो मौजूद थी। कुछ वीडीयो हरीश चमोला के मोबाइल में डिलीट फोल्डर में थी। उन्होंने हरीश चमोला का मोबाइल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी हरीश के खिलाफ केस दर्ज किया है।

About News Desk (P)

Check Also

होली पर्व पर हेतिमपुर चौकी पुलिस द्वारा पत्रकार के घर महिलाओं से अभद्रता का मामला, पीड़ित पत्रकार के घर पहुंच सीओ देवरिया ने लिया बयान

कुशीनगर/देवरिया। महुआडीह थानाक्षेत्र (Mahuadih Police Station) के हेतिमपुर कुंवर टोला (Hetimpur Kunwar Tola) में होली ...