Breaking News

क्या रणवीर सिंह ने पैपराजी को कहा- ‘दुआ की फोटो मत लो?, पत्नी दीपिका संग नजर आए अभिनेता

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh and Deepika Padukone) पेरिस से वापस भारत लौटे हैं। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। दीपिका पेरिस एक इवेंट में शामिल होने गई थीं। एयरपोर्ट पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फोटो लेने के लिए पैपराजी के बीच होड़ लग लगी। इसी बीच रणवीर सिंह ने पैपराजी को कहा कि वे उनकी कार की फोटो ना लें।

कभी बने गैंगस्टर, कभी हॉरर में जमाया रंग, कॉमेडी से हटकर किरदारों में छा गए राजपाल यादव

क्या रणवीर सिंह ने पैपराजी को कहा- ‘दुआ की फोटो मत लो?, पत्नी दीपिका संग नजर आए अभिनेता

कार में सो रही थी बेटी दुआ

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आराम से पैपराजी के सामने फोटो खिंचवाए। वहीं बेटी दुआ कार में सो रही थी। इसलिए रणवीर सिंह ने कार की फोटो ना लेने को कहा। दीपिका और रणवीर दोनों ही ब्लैक ड्रेसअप में नजर आए। इनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

‘बॉब बिस्वास’ से लेकर ‘द बिग बुल’ तक,अभिषेक की ये फिल्में सीधा ओटीटी पर हुईं रिलीज

दीपिका-रणवीर के कपल गोल्स

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का एक जैसा लुक फैंस को भी पसंद आया है। सोशल मीडिया पर यूसर्ज ने इनके लुक को सराहा है। फैंस ने इन्हें बॉलीवुड का बेहतरीन कपल बताया है। कुछ लोग दीपिका पादुकोण के स्टाइल की भी तारीफ करते नजर आए। दीपिका जल्द ही एक फिल्म ‘इंटर्न’ में भी नजर आ सकती हैं।

करीना-आलिया ने भी लिया अहम फैसला

पिछले दिनों करीना कपूर और आलिया भट्ट ने अपने बच्चों की फोटो ना लेने की अपील पैपराजी और मीडिया से की है। ये सभी कलाकार अपने बच्चों की प्राइवेसी को लेकर चिंता में हैं। यामी गौतम भी ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपने बेटे की फोटो मीडिया में नहीं आने देती हैं।

About News Desk (P)

Check Also

वर्ल्ड किडनी डे पर नेफ्रोप्लस ने 26 शहरों में किया रिकॉर्डतोड़ किडनी हेल्थ स्क्रीनिंग ड्राइव

मुंबई। एशिया के सबसे बड़े डायलिसिस केयर नेटवर्क नेफ्रोप्लस (NephroPlus) ने ‘एक हफ्ते में सबसे ...