Breaking News

Abu Qatal: भारत का दुश्मन, अबू-कताल उर्फ कताल सिंधी की हत्या

International Desk। भारत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद (Pakistan sponsored terrorism) अब अंतिम साँसे ले रहा है। भारत में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी (Terrorist) की अज्ञात हमलावरों (Unknown Attackers) ने मौत की नींद सुला दिया है। लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba’s) के मोस्ट वांटेड आतंकी अबू-कताल उर्फ कताल सिंधी (Most Wanted Terrorist) को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। अबू कताल लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड (Mumbai Terror Attack Mastermind) हाफिज सईद (Hafiz Saeed) का भतीजा था, उसे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम में शनिवार रात को अज्ञात बंदूकधारियों ने मौत की नींद सुला दिया।

अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के अनुसार कताल शनिवार को शाम को करीब 7-8 बजे के बीच अपनी टोयोटा पिक अप से जा रहा था।उसी समय उस समय हमला किया गया, जब वह शाम को करीब 7-8 बजे के बीच पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली। मौके पर देखा गया तो सामने की सीट पर बैठा शख्स मारा जा चुका था। वहीं पीछे की सीट पर बैठा उसका गनर भी मारा गया था। ड्राइवर भी घायल था। घटना पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि अचानक से मोटर साइकिल सवारों ने गाड़ी रोका और गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस दौरान कताला को 14 से 15 गोलियां मारी गईं।

कताल ने जम्मू-कश्मीर के में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले में अहम भूमिका निभाई थी। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी लंबे समय से तलाश थी। अब कताल की मौत को पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। कताल भारत के जम्मू-कश्मीर में काई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है। इसके अलावा जम्मू में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की योजना और उसपर अम्ल कताल की ही योजना पर हुआ था।

‘एकनाथ शिंदे पहले कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे’, संजय राउत का बड़ा दावा

गौरतलब है कि अबू कताल लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक आतंकवादी हाफिज सईद का भतीजा था।हाफिज सईद ने ही उसे ऑपरेशनल कमांडर बनाया था। कताल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (pok) के कोटली में एक कैंप का संचालन करता था, जो राजौरी-पुंछ के इलाकों को निशाना बनाता था। कताल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की साजिश रचने और ड्रोन के जरिए हथियार गिराने में सीधे तौर पर शामिल था। कातिल का मकसद जम्मू-कश्मीर को भारत और पाकिस्तान से अलग एक आजाद मुल्क बनाना था।

About reporter

Check Also

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बड़ी टिप्पणी, कहा- मुस्लिम समुदाय के लोग इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस ,आईपीएस बनेंगे तभी होगा समाज का विकास

समर सलिल डेस्क। केंद्रीय मंत्री (Union Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मुस्लिम समुदाय (Muslim ...