Breaking News

मीडिया समूह जो विश्व युद्ध-शीत युद्ध के दौरान बना अमेरिका का हथियार, अब क्यों लटक रही तलवार?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को देश के सरकारी सहायता प्राप्त मीडिया समूह- वॉइस ऑफ अमेरिका (VoA) को बड़ा झटका दिया। ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर वीओए को सरकारी आर्थिक मदद पर रोक लगा दी। साथ ही इस संस्थान पर ट्रंप विरोधी होने के आरोप भी लगाए। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि इस आदेश से यह तय होगा कि अमेरिकी टैक्स प्रदाताओं की रकम कट्टरपंथी प्रोपगैंडा फैलाने के काम न आ सकें। इस बयान में दक्षिणपंथी नेताओं और मीडिया के वीओए की आलोचना वाले बयानों का भी जिक्र किया गया।

अमेरिका में एक सरकारी मदद से चलने वाले मीडिया संस्थान पर बंदी की तलवार लटकने के बाद दुनियाभर में ट्रंप के इस कदम की चर्चा है। दरअसल, वॉइस ऑफ अमेरिका, जो कि मुख्यतः रेडियो सेवा के तौर पर काम करता है, को तब स्थापित किया गया था जब दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के नाजी शासन का प्रोपगैंडा तेजी से फैल रहा था। ऐसे में अमेरिका ने वीओए को तेजी से बढ़ावा दिया। दुश्मनों के खिलाफ नैरेटिव सेट करने और सहयोगी देशों की आवाज करोड़ों लोगों तक पहुंचाने के लिए वॉइस ऑफ अमेरिका की अहम भूमिका मानी जाती है। हालांकि, बीते कुछ वर्षों में यह संस्थान लगातार विवादों में घिरा है। फिर चाहे वह ट्रंप का पहला कार्यकाल हो, या जो बाइडन का पिछला कार्यकाल और या फिर ट्रंप का मौजूदा शासन। हर बार वीओए चर्चा का केंद्र बना है।

About News Desk (P)

Check Also

फ्रांस के नेता ने ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ वापस मांगी, अमेरिका ने जवाब दिया – “हम न होते तो ये…”

डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी और टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद से अमेरिका और ...