Breaking News

अवध विवि की एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा 19 मार्च से

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr Ram Manohar Lohia Avadh University) की एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा 19 मार्च से दो पालियों में शुरू होगी, जो 26 मार्च तक चलेगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न जनपदों में 14 केन्द्र बनाये गए जिसमें 21,603 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पारदर्शीपूर्ण परीक्षा कराने के लिए सभी केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया गया।

मौन पालन को बढ़ावा…सीएम आवास परिसर में निकाला गया शहद, 200 किलो तक रखा गया लक्ष्य

अवध विवि की एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा 19 मार्च से

विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी (Dr Vijayendu Chaturvedi) ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि विवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा 19 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगी।

दो पालियों की एलएलबी परीक्षा में 21,603 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनमें एलएलबी त्रिवर्षीय में 15,614 व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा में 5989 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में आहूत हुई Senior Cadre Course-04 Closing Parade

प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1ः30 से सायं 4ः30 बजे तक सम्पन्न होगी।

परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर दिया गया है। सचलदल व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न कराई जायेगी।

About reporter

Check Also

AKTU में क्रिप्टोग्राफी पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

छात्रों को नई तकनीकी से खुद को रखना होगा अपडेटः प्रो जेपी पाण्डेय लखनऊ। डॉ ...