Breaking News

खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को पहुचाई राहत

लखनऊ। खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सोशल वेल्फेयर कमेटी द्वारा कैम्प लगाकर जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र, कंबल, खाद्य पदार्थ एवं अन्य जरूरत की वस्तुओं का वितरण किया।

👉एकेडमिक क्रियाकलापों के लिए अवध विवि का दुबई के साथ समझौता

वितरण के लिए महाविद्यालय की शिक्षिकाओं, शिक्षणेतर स्टाफ एवं प्रबंध तंत्र द्वारा जरूरत मंद लोगों के लिए समान एकत्र किए गए थे।

खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को पहुचाई राहत

वितरण कार्य में लायंस क्लब अध्यक्षा एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति से अनीता अग्रवाल, निरंजन शर्मा एवं समाजसेवी रिद्धि गौड़ उपस्थित रहे।

कॉलेज की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया ने बताया कि शहर के गरीब तबकों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए कॉलेज की तरफ से यह पहल की गयी।

खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को पहुचाई राहत

लाभार्थियों में रिक्शा चालक, मजदूर आदि जरूरतमंद लोग शामिल थे। अन्न, समान, रोटी एवं कपड़ा फाउंडेश को वितरण के लिए दिया गया था।

👉बीएसएनवी पीजी कॉलेज शिक्षक संघ चुनाव परिणाम घोषित

वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन कॉलेज की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया के मार्गदर्शन में डॉ बीना कुमारी, डॉ रंजीत कौर, डॉ अंजू यादव, डॉ स्नेह लता शिवहरे, डॉ प्रियंका और विजेता दीक्षित ने किया।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...