अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। देश की राजधानी नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में रविवार को भारतीय जन सेवा मिशन द्वारा अपने पांचवें स्थापना दिवस पर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या में नियुक्त खाकी वाले गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध उपनिरीक्षक रणजीत यादव (Sub Inspector Ranjeet Yadav) को उनके सराहनीय कार्यों के लिए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डीपी यादव और इंजीनियर लख्मी चंद के कर कमलों द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले देश के कुल 40 लोगों को सम्मानित किया गया।
कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट पर नौ करोड़ का गृहकर बकाया, नगर निगम में सीज किया बैंक खाता
रणजीत यादव द्वारा अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए अयोध्या के जयसिंह वार्ड की मलिन बस्ती के गरीब असहाय और भिक्षावृत्ति से जुड़े 75 बच्चों को 2021 से निशुल्क शिक्षण प्रदान करने के साथ ही उन्हें कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर, कटर, पेन, झोला, वस्त्र, चप्पल इत्यादि भी लोगों के सहयोग से निःशुल्क प्रदान किया जाता है।
राजू यादव को मथुरा महानगर बीजेपी अध्यक्ष बनाये जाने पर उठ रहे हैं सवाल
समाजसेवी दारोगा रणजीत ने घाटों और मंदिरों के आस-पास बड़े बुजर्गों के साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी अपने हाथों में कटोरा लेकर भिक्षावृत्ति करते हुए देखा तो इन बच्चों की जिंदगी बदलने का संकल्प लिया और इनकी बस्ती में पहुंचकर इन्हें शिक्षित करने की शुरूआत किया। रणजीत ने शिक्षा की इस मुहिम को अपना स्कूल नाम दिया है।
रणजीत यादव ने मलिन बस्ती के बच्चों के माता-पिता को जागरूक करके 28 बच्चों का एडमिशन नजदीक के सरकारी स्कूल में करवा दिया है अब वह सब रोजाना स्कूल जाते हैं। पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटी से समय निकाल कर वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के कारण अयोध्या वासी प्यार से इन्हें खाकी वाले गुरुजी”नाम से बुलाते हैं।
पुरस्कार मिलने पर रणजीत यादव ने आयोजन समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि “प्रत्येक व्यक्ति को देश और समाज के विकास के लिए कुछ न कुछ अवश्य करते रहना चाहिए! किसी की जिंदगी बदलने का सबसे अच्छा जरिया उसको शिक्षा से जोड़ देना है!”