लखनऊ, (दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री (Finance and Parliamentary Affairs Minister) सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna)ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (Cief Minister’s Youth Entrepreneur Development Campaign) के अंतर्गत ऋण वितरण हेतु निर्धारित लक्ष्य को 31 मार्च तक हर हाल में पूरा करें। उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करें। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना (Ambitious Scheme) है, जिससे युवाओं को स्वरोज़गार के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति में फेस-2 के अंतर्गत 62 राजकीय ITI के उन्नयन के लिए हुआ MOU
वित्त मंत्री सोमवार को यहां नवीन भवन स्थित पारिजात कक्ष में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने संबंधित बैंकों को निर्देश दिया कि ऋण स्वीकृति हेतु लंबित प्रकरणों में तेजी लाते हुए आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारित किया जाए।
संसद में प्रधानमंत्री: महाकुंभ में पुरे विश्व ने किया भारत के विराट स्वरूप का दर्शन
जिन आवेदनों पर स्वीकृत हो चुकी है, उन प्रकरणों में तत्काल ऋण वितरण किया जाए। बैंकों के स्तर से लगभग 3551 वितरित आवेदनों में मार्जिन मनी क्लेम किया जाना लंबित है, जिसे तत्काल क्लेम किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि बैंक अधिक से अधिक आवेदनों पर स्वीकृति प्रदान करें।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में 01 लाख युवाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अंतर्गत बैंकों को 118981 आवेदन अग्रसारित किए गए हैं। बैंकों द्वारा अभी तक 32087 आवेदनांे पर स्वीकृति प्रदान करते हुए 16924 को ऋण वितरित किया है। इसके अतिरिक्त 41374 आवेदन स्वीकृति हेतु लंबित हैं, जबकि 15163 आवेदन ऋण वितरण हेतु लंबित है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव एमएसएमई आलोक कुमार, सचिव वित्त मिनिस्थी एस तथा वित्त एवं एमएसएमई विभाग के अन्य अधिकारियों सहित विभिन्न बैंकों के बैंकर्स उपस्थित थे।