Entertainment Desk। अभिनेत्री अदा शर्मा (Actress Ada Sharma) अपनी पहली फिल्म ‘ 1920’ (1920) से लेकर ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) तक अपने दमदार प्रदर्शन (Strong Performance) के कारण सुर्ख़ियों में रहती हैं। देश-विदेश में अदा के लाखों प्रसंशक हैं। एक दिन पहले अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अदा के प्रदर्शन की तारीफ़ (Praised) करते हुए हुए कहा कि अदा ने फिल्म में शानदार काम (Great Job) किया है, इसलिए उन्हें इसका अच्छी तरह से प्रचार (Promote) करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी अच्छी चीज की प्रशंसा करने में कुछ भी गलत नहीं है।
भारतीय सिनेमा में अदा शर्मा अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला प्रधान अदाकारा बन गई यहीं। कमांडो और बस्तर जैसी एक्शन फिल्मों के लिए भी उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। वह सोशल मीडिया पर साझा किए जाने वाले बहुत ही अनफ़िल्टर्ड वीडियो के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में अनुपम खेर और अदा शर्मा ने एक वीडियो साझा किया जो वायरल हो गया है।
दरअसल, अनुपम खेर ने हवाई अड्डे पर तत्काल एक वीडियो शूट किया। इस मजेदार वीडियो में अनुपम खेर फिल्म में अदा के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए दिखाई देते हैं और वे गाने भी गाते हैं। इसमें वह अनुपम खेर अदा को मार्केटिंग करना सीखने के लिए भी कहते हैं। अनुपम खेर कहते हैं कि चूंकि उन्होंने फिल्म में शानदार काम किया है, इसलिए उन्हें इसका अच्छी तरह से प्रचार करना चाहिए। किसी ने अच्छी चीज की प्रशंसा करने में कुछ भी गलत नहीं है।
मिस इंडिया बनने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा, इमरान हाशमी संग इंटीमेट सीन ने दिलाई पहचान
बताते चलें कि अदा शर्मा अगली बार महेश भट्ट की फिल्म ‘आपको मेरी कसम’ नजर आएंगी। ऐडा शर्मा इस फिल्म में अनुपम खेर और इश्वाक सिंह के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा वह अपने बहुत सफल शो रीता सान्याल के सीजन 2 में भी दिखाई देंगी। अदा एक अंतर्राष्ट्रीय परियोजना भी करेंगी जहाँ वह एक सुपरहीरो की भूमिका निभाएंगी।