लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navyug Kanya Mahavidyalaya) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सप्त दिवसीय विशेष शिविर (Seven-Day Special Camp) का प्रारंभ राम लीला मैदान, ऐशबाग (Ram Leela Maidan, Aishbagh) में हुआ। सप्त दिवसीय विशेष शिविर के लिए इस वर्ष की थीम ‘यूथ फॉर माय भारत एंड यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी’ (Youth for My India and Youth for Digital Literacy)है। विशेष शिविर का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय (Principal Professor Manjula Upadhyay) एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागतगीत एवं लक्ष्यगीत प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का महत्व बताते हुए छात्राओं को शुभकामना दी।
इस अवसर पर संदीप शर्मा, सभासद ऐशबाग ने कहा कि गुरु एवं परिवार के अतिरिक्त कोई अन्य आपका शुभ चिंतक नहीं होता। अतः हमेशा सतर्क रहना चाहिए तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वहन सजगता से करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को शुभकामना तथा आशीर्वाद भी दिया। साकेत शर्मा ने छात्राओं को नई चीजें सीखने तथा नई जानकारियां प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात मंजू प्रकाश, पिडिलाइट ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स तथा टाई एंड डाई के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
भोजनावकाश के पश्चात द्वितीय सत्र का आरंभ हुआ। इस सत्र में पंकज शर्मा, सुरक्षा प्रशिक्षक, यातायात प्रशिक्षण पार्क, लखनऊ तथा श्री सैयद एहतेशाम, कॉर्डिनेटर, रोड सेफ्टी, मारुति सुजुकी द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्राओं को छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के विषय में अवगत कराया गया। तथा क्विज के माध्यम से छात्राओं को सड़क सुरक्षा के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
सप्तदिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिवस का समापन वंदे मातरम् के गायन के साथ हुआ। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाईयों की कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऐश्वर्या सिंह, डॉ श्वेता उपाध्याय धर, डॉ मनीषा बड़ौनिया एवं डॉ चंदन मौर्या उपस्थित रहीं।