लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय (VC Pro Alok Kumar Rai) को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग (St Petersburg) में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस (International Conference) में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर (Guest of Honor) संबोधित करेंगे। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ‘लाइब्रेरी कलेक्शंस इन द डिजिटल ऐरा : ट्रेडीशनल एंड इलेक्ट्रॉनिक रिसोर्सेज, एक्विजिशन एंड यूज’ (Library Collections in the Digital Era: Traditional and Electronic Resources) विषयक पंद्रहवीं ऑल रशियन साइंटिफिक एंड प्रैक्टिकल कॉन्फ्रेंस (Russian Scientific and Practical Conference) में पुस्तकालय सुधार एवं शिक्षा सेवाओं के डिजिटलीकरण पर अपने विचार रखेंगे।
विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ कुलपति प्रो आलोक कुमार राय सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित कांफ्रेंस को बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर संबोधितखासतौर से उन्हें पुस्तकालय सुधार एवं शिक्षा सेवाओं के डिजिटलीकरण पर अपने विचार रखने किए आमंत्रित किया गया है।
Navyug Kanya Mahavidyalaya: NSS के सप्तदिवसीय Special Camp का शुभारंभ
यह संगोष्ठी मार्च के अंतिम सप्ताह में सेंट पीटर्सबर्ग की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ रसिया में आयोजित की जाएगी। अभी हाल में उन्होंने ताजिकिस्तान के विज्ञान एवं शिक्षा मंत्रालय के आमंत्रण पर ताजिक शैक्षिक संस्थानों के साथ संवाद एवं सहयोग कार्यक्रम के दौरान ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में ताजिक नेशनल लाइब्रेरी का भ्रमण करके पुस्तकालय एवं तत्संबंधी संवादों पर चर्चा किया था। इस दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगोर पुस्तकालय में तकनीकी नवाचारों पर भी चर्चा हुई थी।