Breaking News

प्रेम-सद्भाव और समरसता का प्रतीक है होली- सुरेश गुप्त

कसया/कुशीनगर(मुन्ना राय)। परंपरागत एवं लुफ्त कलाओं के संवर्धन (Promotion of Traditional and Fun Arts) में अग्रणी अखिल भारतीय संस्था संस्कार संगम कुशीनगर (Sanskar Sangam Kushinagar) के तत्वाधान में नगर स्थिपाल होटल में पारिवारिक होली मिलन समारोह (family Holi Milan function) का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरएसएस के जिला संघ चालक रामाश्रय (Chief Guest, RSS District Sangh Chalak Ramashra) एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह, धर्म जागरण प्रमुख तारकेश्वर, जिला कार्यवाह देवेंद्र, डा रवि शंकर प्रताप राव और सभासद राजेश मद्धेशिया द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पाअर्चन करके किया गया।

 

होली मिलान समारोह में निधि सुनंदा द्वारा गणेश वंदना एव पीहू ने नृत्य प्रस्तुत किया। वंदना मद्धेशिया ने आज होली खेलेंगे सब मिलकर काव्य प्रस्तुत किया। किरण जयसवाल ने होलिया में खेल न गुलाल अहो रे मोरे श्याम लला..। दिनेश तिवारी भोजपुरिया ने कौने मठ पर होली खेले बाबा….। जोगीरा गीत गाकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया। कवियत्री सरिता मिश्रा ने कन्हैया खेल रहे हैं होली विरज में…..। लखनऊ से आए कुमार राम, डॉ अंबरीश विश्वकर्मा ने होली खेले रघुवीरा के गीत की प्रस्तुति दी।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संघचालक रामाश्रय ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है हम सभी एक दूसरे से मिलकर सद्भाव के साथ खेलते हैं यह रंगों का नहीं मन की मिलन का होली है। संस्कार संगम के कलाकारों ने उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत किया है।ऐसा लग रहा है कि हम सभी मथुरा और बरसाने की होली में है। गोरक्ष प्रांत के धर्म जागरण प्रमुख तारकेश्वर ने धर्म को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि हिंदू हित में संस्कार संगम संस्कृति को बढ़ाने का कार्य कर रही है।

नामामी गंगे योजना के तहत चित्रकला व गंगा आरती का हुआ आयोजन

संस्था के संरक्षक सुरेश गुप्त ने कहा की होली प्रेम, सद्भाव, उत्साह, उमंग एवं सामाजिक समरसता का महापर्व है। होली के विविध रंग तथा प्रकृति की अनेक छटाए विविधता में एकता का संदेश देती हैं। होली गीत बसन्तोत्सव का प्राणरस है। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष अशोक कुमार जैन एवं कोषाअध्यक्ष रमेश मद्धेशिया ने किया। अध्यक्षता गेंदा ने किया।

इस दौरान नारायण जायसवाल अनिल जायसवाल मनोज सिंह कृष्ण मुरारी धर द्विवेदी धनंजय राव जनार्दन जी सुभाष गुप्ता रवि पाठक गायक सुनील मिश्रा आकाश प्रजापति दिलीप प्रजापति विनय प्रजापति सुनील मिश्रा एव सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। आभार कार्यक्रम संयोजक मनीष श्रीवास्तव एवं संचालन शिक्षक राजू मद्धेशिया ने किया।

About reporter

Check Also

Lucknow University: प्राणीविज्ञान विभाग द्वारा SERB-SSR गतिविधि के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्राणीविज्ञान विभाग स्थित क्रोनोबायोलॉजी (Department of Zoology) उत्कृष्टता केंद्र ...