Breaking News

नामामी गंगे योजना के तहत चित्रकला व गंगा आरती का हुआ आयोजन

कसया/कुशीनगर, (मुन्ना राय)। नमामि गंगे योजना (Namami Gange Yojana) के तहत एसएमसीजी (SMCG) व वन विभाग (Forest Department) द्वारा मंगलवार की शाम को कसया स्थित हिरण्यवती नदी के बुद्धा घाट पर (Buddha Ghat of Hiranyavati River in Kasya) स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत हर हर गंगे के जयकारे के साथ गंगा आरती की गई। आरती के पूर्व जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे नम्रता भट्ट (District Project Officer Namrata Bhatt) के नेतृत्व में पूर्व स्व फूलमती देवी उच्चतर मध्यमिक विद्यालय कुशीनगर में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

तड़पा-तड़पाकर मारा, धनवानों को प्यार में फंसाकर रुपये ऐंठना था मनू का धंधा; अब फांसी की सजा

इसके बाद मुख्य अतिथि सभासद पीएन सिंह और उनकी धर्मपत्नी संगीता सिंह ने आचार्य अमरनाथ तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चार और घंटा घड़ियाल के बीच वन विभाग व समाजसेवियों ने गंगा आरती की। क्षेत्रीय वनाधिकारी कसया जयंत कुमार सिंह ने नदियों और जलाशयों की स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई।

गंगा आरती के बाद लोगों को संबोधित करते हुए जिला परियोजना अधिकारी नम्रता ने कहा कि गंगा नदी भारत की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है जो राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का काम करती है। मां गंगा के बिना भारतीय सभ्यता अधूरी है। एसएमसीजी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नदियों की सफाई व स्वच्छता पर बल दिया गया है ताकि नदियों के जल को निर्मल किया जा सके और वातावरण भी साफ सुथरा रहे।

पति की मौत के सदमे में पत्नी ने तोड़ा दम, दो चिताएं एक साथ देख गांव वालों की आंख हुई नम

इस दौरान वनदरोगा जलालुद्दीन, वन दरोगा रामाधार प्रसाद, वनरक्षक राजेश चौधरी, विवेक कुमार, मुकेश यादव ,संतोष कुमार यादव, राम भरोसा आदि मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

Lucknow University: प्राणीविज्ञान विभाग द्वारा SERB-SSR गतिविधि के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्राणीविज्ञान विभाग स्थित क्रोनोबायोलॉजी (Department of Zoology) उत्कृष्टता केंद्र ...