Breaking News

नवयुग कन्या महाविद्यालय और संथाओं के संयुक्त तत्वाधान में युवा खेल महोत्सव का आयोजन

लखनऊ। उत्तिष्ठ सेवा संस्थानम्, काव्योम फ़ाउण्डेशन, प्रो शारदा प्रसाद तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट एवं नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navyug Kanya Mahavidyalaya) के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को युवा खेल महोत्सव (Youth Sports Festival) का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रो मंजुला उपाध्याय (Pro Manjula Upadhyay) प्राचार्या, नवयुग कन्या महाविद्यालय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा, प्रदेश मीडिया प्रभारी चेतना पाण्डेय (BJP State Media Incharge Chetna Pandey) उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथि चेतना पाण्डेय ने सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए युवा खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस युवा खेल महोत्सव में खो-खो, कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया, जिसमें नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं के समापन के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र और सभी खेलों के विजेताओं को 1100₹ की नकद धनराशि प्रदान किया गया।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अदिति अग्रवाल ( बैंक मैनेजर, यूको बैंक, आईटी कॉलेज शाखा), संजय तिवारी, अशोक त्रिपाठी, बलराम वर्मा, डॉ जितेंद्र शुक्लाडॉ. दिनेश कुमार, कौन्तेय जय (अध्यक्ष, काव्योम फ़ाउण्डेशन), अनमोल मिश्रा (सचिव, काव्योम फ़ाउण्डेशन), डॉ बी एन पाठक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। इस सत्र का संचालन मानस बाजपेई द्वारा किया गया।

इस सत्र की मुख्य अतिथि अदिति अग्रवाल ने विजेताओं और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मंजुला उपाध्याय ने खेलों के महत्व और खेलों की आवश्यकता को उजागर किया एवं उत्तिष्ठ सेवा संस्थानम् और काव्योम फ़ाउण्डेशन को विशेष धन्यवाद देते हुए सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। इस पूरे कार्यक्रम मे युवा खेल महोत्सव की संयोजिका प्रो सीमा पाण्डेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उत्तिष्ठ सेवा संस्थानम् सुदूर वनवासी क्षेत्रों, ग्रामीण अंचलों,पर्वतीय क्षेत्रों आदि के मेधावी बच्चों को विश्वस्तरीय गतिविधियों से जोड़ने के क्रम में लगातार कार्य कर रहा है। इस पूरे कार्यक्रम मे लगभग 80 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।

About reporter

Check Also

ब्लैक पिंक में Urvashi Rautela का वायरल डांस मचा रहा है धूम

Entertainment Desk। ब्लैक पिंक में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का वायरल डांस (Viral Dance) 43 ...