Breaking News

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्षों को दिया पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने आशीर्वाद

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPPCC)के प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री (Dr Nirmal Khatri) ने अयोध्या जिले (Ayodhya district) में चेत नरायन सिंह (Chet Narayan Singh) को जिलाध्यक्ष (District President) तथा महानगर अध्यक्ष (Metropolitan President) पद पर सुनील कृष्ण गौतम (Sunil Krishna Gautam) की नियुक्ति की। नव नियुक्त दोनों अध्यक्षों ने अपने साथियों और गाजे बाजे के साथ जाकर बजाजा स्थित पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री का आशीर्वाद लिया।

इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला शर्मनाक, न्यायपालिका की साख पर गहरी चोट: अनीस मंसूरी

नवनियुक्त दोनों अध्यक्षों का स्वागत करते हुए डॉक्टर निर्मल खत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर लग रहा है कि नव नियुक्त दोनों अध्यक्ष निःसंदेह अपने-अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री ने कहा नवनिर्वाचित अध्यक्षों को शीर्ष नेतृत्व की भावनाओं के अनुरूप जिला व महानगर में कांग्रेस को मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए।

राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले विनोद कुंवर- त्रिस्तरीय चुनाव मजबूती से लड़ेगी रालोद

डॉ निर्मल खत्री ने कहा कि जिला व महानगर संगठन को आम आदमी की समस्याओं से अपने को जोड़कर और उनकी समस्याओं को उचित पटल पर मजबूती के साथ उठाकर संगठन का विस्तार करने का प्रयास करना चाहिए। संगठन का विस्तार और मजबूती तभी होगा जब पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान तथा नए सदस्यों का संगठन में निरंतर प्रवेश होना चाहिए।

About reporter

Check Also

Lucknow University: वाणिज्य विभाग में होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग (Commerce Department) में शुक्रवार को होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ ...