Breaking News

फिक्की फ्लो ने इंटरनल अवार्ड में किया सदस्यों को सम्मानित

फिक्की फ्लो ने इंटरनल अवार्ड में किया सदस्यों को सम्मानित

लखनऊ। फिक्की फ्लो (FICCI FLO) ने बहुप्रतीक्षित आंतरिक पुरस्कार और संगीत संध्या के साथ अध्यक्ष विभा अग्रवाल (Vibha Agarwal) के एक बहुत ही जीवंत और समृद्ध वर्ष का सही समापन देखा। यह कार्यक्रम गोमती नगर स्थित होटल हयात में आयोजित किया गया।

तेल और गैस कंपनियों को विंडफॉल टैक्स से राहत, नए कानून में नहीं लगेगा अप्रत्याशित कर लाभ

Prayagraj : सेक्टर-21 स्थित गंगा घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया

आज इस वर्ष फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर के 10 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया गया। चार्टर चेयरपर्सन ज्योत्सना हबीबुल्लाह से लेकर अंजू नारायण, अर्चना खेतान, रेणुका टंडन, माधुरी हलवासिया, पूजा गर्ग, आरुषि टंडन, सिमु घई, स्वाति वर्मा और विभा अग्रवाल तक के पिछले अध्यक्षों को लखनऊ चैप्टर के विकास में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

फिक्की फ्लो ने इंटरनल अवार्ड में किया सदस्यों को सम्मानित

विभा अग्रवाल और कोर कमेटी ने विभिन्न समितियों और समिति प्रमुखों द्वारा किए गए परिश्रमी प्रयासों को भी सम्मानित किया और अन्य सदस्यों को आगे आने और अध्याय में सार्थक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। सम्मानित होने वाले सदस्यों में शमा गुप्ता, आरुषि टंडन, अदिति जग्गी, रिया पंजाबी, प्रज्ञा अग्रवाल, वनिता यादव, शिल्पा गुप्ता, श्रुति शांडिल्य, अनुपमा भाटिया, अर्चना, सिमरन साहनी, मिताली ओसवाल, स्वाति वर्मा, वंदिता अग्रवाल, स्मृति गर्ग, स्वाति मोहन मुख्य थे।
विभा अग्रवाल ने सम्मानित प्रायोजकों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

फिक्की फ्लो ने इंटरनल अवार्ड में किया सदस्यों को सम्मानित

इसके बाद नाचीज़ बैंड द्वारा एक आकर्षक संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसने अपने शानदार गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया। इस शाम को चैप्टर चेयरपर्सन विभा अग्रवाल और समिति द्वारा खूबसूरती से आयोजित किया गया और करिश्मा और श्रुति शांडलिय द्वारा संचालित किया गया। इसमें चैप्टर चेयरपर्सन विभा अग्रवाल, कोर कमेटी के सदस्य, पूर्व अध्यक्ष और फ्लो सदस्यों ने भाग लिया।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: वाणिज्य विभाग में होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग (Commerce Department) में शुक्रवार को होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ ...