Breaking News

रणवीर अल्लाहबादिया विवाद के दिखने लगे हैं असर, समय रैना को लगा बड़ा झटका

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना बीते दिनों रणवीर अल्लाहबादियाके बयानों के बाद कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे रहे। समय रैना और रणवीर अल्लाहबादियाको काफी लीगल दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। अभी भी ये मामला ठंडा नहीं हुआ है। इसी बीच समय रैना ने अपना भारत का टूर कैंसिल कर दिया है। समय ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। इस फैसले से समय रैना को लाखों रुपयों का झटका लगा है। शो के पैसे भी समय रैना को लौटाने पड़े हैं।

 

खुद पोस्ट कर दी जानकारी

समय ने खुद पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। समय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘हैलो दोस्तो, मैं अपना इंडिया टूर रीशेड्यूल कर रहा हूं। आप सभी को अपना पैसा वापस मिल जाएगा। जल्द ही मिलते हैं।’ हालांकि समय ने इस शो को कैंसिल कर अपने टूर को आगे बढ़ा दिया है। हालांकि अभी तक आगे होने वाले शो की जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि समय रैना बीते दिनों काफी विरोध झेलते रहे थे। समय का यूट्यूब पर रिलीज हुआ शो इंडिया गॉट टैलेंट ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ये शो बिल्कुल अनफिल्टर्ड था और खूब पॉपुलर हुआ था। लेकिन इसी शो में कुछ कंटेस्टेंट्स और जज के बयानों के चलते इस शो का बुरी तरह से अंत हो गया।

कहां से शुरू हुआ था विवाद?

बता दें कि समय रैना तब विवादों में आए थे जब उनके शो इंडिया गॉट लेटेंट में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादियाको बतौर जज बुलाया था। यहां रणबीर ने पेरेंट्स के सेक्सुअल लाइफ से जुड़े कुछ आपत्तिजनक सवाल पूछे थे। जिसका वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया था। लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की और एफआईआर दर्ज हुई थी। इतना ही नहीं महाराष्ट्र और असम के मुख्यमंत्रियों ने इसको लेकर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की बात की थी। रणवीर अल्लाहबादियाको पूछताछ के लिए भी पुलिस ने बुलाया था। हालांकि बाद में ये मामला ठंडा पड़ गया है। अब समय रैना को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। समय ने अपना इंडिया टूर कैंसिल कर दिया है।

Baking Soda Benefits: एसिडिटी से किडनी हेल्थ तक पहुँचाता है फायदेमंद, बैक्टीरियल इंफेक्शन से भी करता बचाव

लाखों रुपयों का लगा झटका

समय रैना और रणवीर अल्लाहबादियाको इस कॉन्ट्रोवर्सी की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। रणवीर अल्लाहबादियाजो बीर बाइसेप्स नाम के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट शो चलाते थे। ये शो काफी पॉपुलर था और लोगों को पसंद आता था। लेकिन इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से रणबीर का ये शो बंद हो गया है। साथ ही समय रैना भी स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में काफी नाम कमा चुके थे और धड़ाधड़ शो कर रहे थे। लेकिन अब इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद समय का भी काम ठप्प पड़ गया है। समय रैना ने अब भारत में अपना टूर भी कैंसिल कर दिया है। जिसके बाद से लोगों का पैसा भी लौटाना पड़ा है। ये कॉन्ट्रोवर्सी समय और रणबीर दोनों के लिए ही काफी घाटे का सौदा रहा है। अब देखना होगा कि समय रैना का अगला भारत में शो कब होता है।

About reporter

Check Also

कोरियोग्राफर प्रशांता रॉय माईकल निर्माता प्रवीण शर्मा के संग जल्द करेंगे हिंदी म्यूजिक वीडियो ‘सुन ज़रा’ की शूटिंग

Entertainment Desk। कोरियोग्राफर प्रशांता रॉय माईकल (Choreographer Prashanta Roy Michael) निर्माता प्रवीण शर्मा (Producer Praveen ...