Breaking News

Lucknow University: वाणिज्य विभाग में होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग (Commerce Department) में शुक्रवार को होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ (Holi Milan Ceremony ‘Rangshila’) का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो राम मिलन (Department Head Pro Ram Milan) के निदेशन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय (VC Pro Alok Kumar Rai) द्वारा अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दीप प्रजवल्लन कार्यक्रम के साथ हुई। रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत से पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलगीत का गायन किया गया। तत्पश्चात स्वाति और मानसी के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद रासलीला पर समूह नृत्य का अयोजन किया गया।

इस मौके पर विभाग की शोध छात्राओं निहारिका, सेजल जायसवाल, अर्पिता शर्मा, सोनाली जायसवाल ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। अर्पिता और कृति के द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। शिव तांडव पर मानसी ने अपनी शानदार एवं अविस्मरणीय प्रस्तुति दी। होली मैशअप पर सिमरन, साक्षी, हर्षिता, तान्या, श्रुति, अक्षिता और संघमित्रा ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

निशांत, गरिमा, खुशी, हर्षिता, क्षितिज, परीशा, नरेंद्र, आर्यन, वंशिका, प्रांशु द्वारा फैशन शो के साथ समापन हुआ। सभी कार्यक्रम वाणिज्य संकाय के छात्रों और शोधार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये। रंगारंग कार्यक्रम का समापन फूलों की होली के साथ हुआ।

About reporter

Check Also

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्षों को दिया पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने आशीर्वाद

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPPCC)के प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री (Dr ...