Breaking News

Lucknow University: NSS Camp के चौथे दिन रसूलपुर कायस्थ में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई (NSS Unit) द्वारा ग्राम रसूलपुर कायस्थ (Rasulpur Kayastha) में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर (Seven-Day Special Camp) के चौथे दिन का आयोजन विशेष रहा। शिविर की शुरुआत पंचायत भवन में छात्रों द्वारा परिसर में सफाई अभियान (Cleanliness Drive) और राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत ‘बदलेंगे तस्वीर’ के गायन से हुई। इससे पूर्व स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को शिविर में शामिल होने के लिए आमंत्रित (Invited The Villagers) किया। इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर (Free Health Checkup Camp) का भी आयोजन किया गया।

प्रथम सत्र में डॉ चंद्रशेखर राय एवं डॉ शशि प्रभा जोशी (कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस, विधि संकाय) ने स्वास्थ्य के महत्व पर व्याख्यान देते हुए ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए उपयोगी जानकारी प्रदान की। उन्होंने ग्रामीण को नियमित व्यायाम और प्राथमिक चिकित्सा के महत्व के बारे में बताया।

द्वितीय सत्र में लखनऊ नर्सिंग केयर के संयुक्त सहयोग से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ एसके वर्मा, लक्ष्मी राठौर एवं शिल्पी सिंह ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। इस दौरान ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक परामर्श और दवाईया दी गयी।

इस अवसर पर डॉ सुधीर वर्मा (सहायक प्रोफेसर, विधि संकाय) भी उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन में एनएसएस स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About reporter

Check Also

Navayug Kanya Mahavidyalaya: बीए, बीएससी, बीकॉम एवं बीएड की छात्राओं को वितरित हुए 1200 स्मार्टफोन

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय ने उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना (Swami ...