Breaking News

Ayodhya : ट्रेन से टकराई ट्रैक्टर ट्रॉली

अयोध्या। अयोध्या Ayodhya में शनिवार सुबह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस से एक ट्रैक्टर ट्रॉली टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए।

Ayodhya के थाना कैंट के

अमृतसर से टाटानगर जा रही जलियांवाला बाग एक्सप्रेस से सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली टकरा गई। Ayodhya अयोध्या के थाना कैंट के सालारपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद नहीं हुई थी जिसकी वजह से ड्राइवर को अंदाजा नहीं हुआ और वो रेल ट्रैक पर आ गया। वहीं उधर से तेज रफ्तार आ रही ट्रेन ने ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ा दिए। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं ट्रैक पर काम कर रहे तीन मजदूर भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए। घायलों में फतेपुर सरैया निवासी कमल यादव और करन शामिल हैं।
टक्कर की तीव्रता से ट्रेन का इंजन ठप हो गया। जिसकी वजह से लखनऊ वाराणसी रूट पर ट्रेनों का संचालन भी बंद हो गया। हादसे का जिम्मेदार क्रॉसिंग का गेटमैन माना जा रहा है जिसने समय रहते फाटक बंद नहीं किया।

 

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...