Breaking News

समाजसेवी संस्था की सतर्कता से रुका दो नाबालिक बच्चियों का ब्याह

लखनऊ- राजधानी की एक समाजसेवी संस्था की सतर्कता से दो नाबालिक बच्चियों का जीवन बर्बाद होने से बच गया । हालांकि इस पूरे प्रकरण मे किसी के भी खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही नहीं हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकीपुरम थानाक्षेत्र के अटल चौराहा के समीप झुग्गी झोपड़ी निवासिनी एक बूढ़ी दादी अपने दो नाबालिक पोतियों का विवाह रचा रही थी । इस बात की भनक राजधानी मे कार्यरत पावर विंग नमक एक समाजसेवी संस्था ने मौके पर पहुँच कर दोनों नाबालिक बच्चियों का जीवन बर्बाद होने से बचा लिया । हालांकि बच्चियों के अभिभावक बच्चियों के बालिक होने की दलीलें पेश कर रहे थे । पावर विंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शादी रुकवा दिया । इस दौरान बाराबंकी निवासी एक दूल्हा जिसकी उम्र तकरीबन 34 वर्ष बताया जा रहा था जो 16 वर्षीय बच्ची से शादी करने पहुंचा था मौका मिलते ही फरार हो गया जबकि दूसरा दूसरा जिसकी उम्र तकरीबन 20 वर्ष बताई जा रही है वह मौके से गिरफ्तार हो गया ।

देर रात पुलिस ने गिरफ्तार दूल्हे को छोड़ कर अपना पल्ला झाड लिया । जानकी पुरम के एसएसआई ने बताया की अगर मैजिस्ट्रेट आकार कर लिखित तहरीर देते है तब कार्यवाही होगी ।

About Samar Saleel

Check Also

झूठ फरेब की चैम्पियन कांग्रेस कर रही है भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार- डा दिनेश शर्मा

महाराष्ट्र में चुनाव आतंक के पैरोकारों तथा आतंकियों को सजा दिलाने वालों के बीच में ...