कैंसर की तरह ट्यूमर भी एक खतरनाक रोग है व अगर ठीक समय पर इसका उपचार प्रारम्भ न किया जाए तो यह जानलेवा साबित होने कि सम्भावना है. आज वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे यानी दुनिया मस्तिष्क ट्यूमर डे है व इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि ब्रेन ट्यूमर के लक्षण व कारण क्या हैं. सबसे पहले तो यह जानना व समझना महत्वपूर्ण है कि ब्रेन ट्यूमर किसी भी आयु में होने कि सम्भावना है. हमारा ब्रेन सेल्स से बना होता है. जब भी किसी कारण से ब्रेन की सेल्स का नियंत्रण बिगड़ने लगता है तो यह सेल्स समाप्त होने लगते हैं. इसके बाद ब्रेन के कार्य में रूकावट पैदा होने लगती है. वहीं, जब ब्रेन में अनियंत्रित सेल्स तेजी से फैलते हैं तो कैंसर का रूप धारण कर लेते हैं.
नशीली दवाई व शराब भी एक कारण
दिमाग के आकार में अगर अप्रत्याशित परिवर्तन हो, लगातार सिर में दर्द हो या फिर आंखों से कम दिखे, उल्टी आए, कान के पास कोई गांठ दिखे, कान से कम सुनाई दे या लगातार सीटी की आवाज आए तो इन सभी लक्षणों को हल्के में न लें. ये सभी लक्षण ब्रेन ट्यूमर की तरफ संकेत करते हैं व ऐसे में तुरंत चिकित्सक से सलाह लेने की आवश्यकता है. चिकित्सकों का मानना है कि शुरुआती दौर में इन लक्षणों वाले मरीजों को एमआरआई या सिटी स्कैन करवाना चाहिए, जिससे ट्यूमर को कैंसर बनने से पहले रोका जा सके. उनके अनुसार, नशीली दवाइयां व शराब का सेवन भी ब्रेन ट्यूमर का एक कारण है
Check Also
समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह
लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...