आगामी एक जुलाई से हवाई यात्रा थोड़ी महंगी हो जाएगी. इसकी वजह सरकार द्वारा हवाई सुरक्षा शुल्क में बढ़ोतरी किया जाना है. साल 2001 से इस शुल्क में कोई तब्दीली नहीं की गई थी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार अब हर घरेलू यात्री से 150 रुपये व अंतर्राष्ट्रीय यात्री से 4.85 डॉलर हवाई सुरक्षा शुल्क वसूला जाएगा.
यह निर्णय आगामी एक जुलाई को 00.01 बजे से लागू हो जाएगा. इस समय यात्री सुरक्षा शुल्क (पीएसएफ) के नाम पर हर घरेलू यात्री से 130 रुपये व अंतर्राष्ट्रीय यात्री से 3.25 डॉलर वसूला जाता है. इसका अर्थ यह है कि घरेलू यात्री पर 20 रुपये जबकि अंतर्राष्ट्रीय यात्री पर 1.60 डॉलर का बोझ बढ़ जाएगा.
इस मद में वसूली गई राशि का उपयोग हवाई अड्डों की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को भुगतान करने में होगा.