Breaking News

डीएम सुधारेंगे शहर की यातायात व्यवस्था

गोररवपुर. जनपद के नए जिलाधिकारी राजीव रौतेला की पहली प्राथमिकता शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाना है। बुधवार की देरशाम कार्यभार संभालते ही उन्होंने कहा कि रोडवेज बस,आटो, टैंपो और अन्य वाहनों का संचालन निर्धारित रूट से कराया जाएगा। इससे शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।श्री रौतेला ने जिले का विकास तेजी से कराने का दावा भी किया।

गोरखपुर की जिलाधिकारी संध्या तिवारी का मंगलवार को तबादला हो गया है,उन्हें विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। वर्ष 2002 बैच के आईएएस राजीव रौतेला गोरखपुर के नए डीएम बनाये गए हैं। मूलरूप से उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले राजीव ने आगरा के सेंट जोंस कॉलेज से प्रारंभिक पढ़ाई की,और फिर इलाहाबाद पढ़ने चले गए। इसी दौरान सिविल सर्विसेज में उनका सेलेक्शन हो गया। राजीव को तेज तर्रार छवि का प्रशासनिक अधिकारी माना जाता है। इसी का नतीजा है कि उन्हें गोरखपुर का डीएम बनाया गया।

गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र है। तैनाती के बाद टेलीफोन पर नवनियुक्त डीएम ने कहा कि शहर का तेजी से विकास कराया जाएगा। मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से कराने की व्यवस्था की जाएगी। जिले में 24 घंटे, तहसीलों में 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली पहुंचाने का इंतजाम कराया जाएगा। हर विभाग के अफसर की समयसीमा के अंदर काम करने की जिम्मेदारी तय होगी।

राजीव रौतेला इसके पहले अलीगढ़, रामपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में जिलाधिकारी रह चुके हैं। वह क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...