Breaking News

श्रद्धा कपूर करने जा रही तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू,पहली फिल्म हैं’साहो’…

अपनी पोस्ट के कैप्शन में प्रभास ने लिखा है कि हे डार्लिंग 13 जून को टीजर के साथ साहो की संसार में आपका स्वागत है रिलीज होते ही पोस्टर बहुत ज्यादा वायरल हो बता दें कि इस फिल्म से श्रद्धा तेलुगू इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाली हैं फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया है सुजीत अपनी डेब्यू फिल्म ‘रन राजा रन’ से ही सफलता की सीढ़ी चढ़ चुके हैं फिल्म के प्रमोशनल वीडियो चैप्टर 1 से फिल्म के बारे में थोड़ा बहुत पता लग गया था प्रभास  श्रद्धा के अतिरिक्त इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ  चंकी पांडे जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे यह फिल्म इस वर्ष 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी

About News Room lko

Check Also

याद रखना दोस्तों…: विवाद के बीच समय रैना ने रणवीर इलाहाबादिया पर की बयानबाजी

रणवीर अल्लाहबादिया विवादित टिप्पणी वाला मामला अभी सुर्खियों में है। ऐसे में कॉमेडियन समय रैना ...