Breaking News

सिटी सेडान के न्यू जनरेशन मॉडल से कल होंडा हटाएगी पर्दा

होंडा ने कल थाईलैंड में अपनी सिटी सेडान के न्यू जनरेशन मॉडल से पर्दा उठाया था। नई डिजाइन और ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन के अलावा होंडा ने 2020 सिटी में कई मॉडर्न फीचर्स भी शामिल किए हैं। पहले जहां सिटी कार में ‘होंडा कनेक्ट’ फीचर मिलता था जो आपके कॉलिंग, जियो-फेंसिंग फीचर, रोड ट्रिप रिकॉर्ड आदि फीचर्स के साथ आता है।

वहीं अब नई सिटी में एमजी हेक्टर और किया सेल्टोस की तरह एडवांस कनेक्टेड टेक्नोलॉजी फीचर्स भी मिलेंगे।इसके अलावा, नई सिटी में अब 8-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले व वाईफाई हॉटस्पॉट का फीचर भी दिया गया है। वर्तमान में भारत में इस प्रकार की इंटरनेट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली कारों में हुंडई वेन्यू, न्यू एलांट्रा, एमजी हेक्टर और किया सेल्टोस शामिल हैं।

भारत में होंडा की कारों में इस अपडेटेड होंडा-कनेक्ट फीचर की शुरुआत नई सिटी के लॉन्च के साथ ही होने की उम्मीद है।अनुमानित तौर पर न्यू होंडा सिटी को इंडिया में 2020 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा।होंडा सिटी के अलावा जल्द लॉन्च होने वाली नई हुंडई आई20 और वरना फेसलिफ्ट में भी इसी प्रकार के कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...