Breaking News

आज होगा पाकिस्तान व ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप का मुकाबला…

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध होने वाले दुनिया कप मुकाबले में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब होंगे. समरसेट काउंटी के मैदान में ही तीन वर्ष पहले आमिर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की थी.ऐसा रहा अब तक मुकाबला

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण 2010 में तत्कालीन कैप्टन सलमान बट के कहने पर आमिर  आसिफ को नोबॉल फेंकने पर पांच वर्ष का प्रतिबंध लगा था.इसी सीजन में हेडिंग्ले टेस्ट में आमिर ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए थे  ऑस्ट्रेलिया को 88 रन पर आउट कर दिया था. जब 2016 में आमिर ने इंग्लैंड में प्रथम श्रेणी में वापसी की तो समरसेट के विरूद्ध 36 रन देकर तीन विकेट लिए. इसमें इंग्लैंड के पूर्व ओपनर मार्क्स ट्रेस्कोथिक का विकेट भी शामिल था.

इन्होने बनाई टीम में जगह

इसी के साथ इस दुनिया कप से पहले इंग्लैंड में वनडे सीरीज से पहले उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 14 मैचों में पांच विकेट लिए थे. आमिर ने इंग्लैंड के विरूद्ध वनडे सीरीज में बारिश के कारण धुले मैच में गेंदबाजी नहीं की. बाकी चार मैचों में वह चिकन पॉक्स होने के कारण नहीं खेले  मेजबान टीम ने सीरीज 4-0 से अपने नाम की थी. पहले आमिर दुनिया कप टीम में नहीं थे लेकिन बाद में 27 वर्षीय खिलाड़ी ने टीम में स्थान बना ली.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...