राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग की कार्रवाई प्रारम्भ करने से पहले सदन रॉबर्ट मुलर द्वारा पहली फाइल रिपोर्ट को देखना चाहता है. बताते चलें कि मूलर की रिपोर्ट से डेमोक्रेट खुश नहीं हैं. इस रिपोर्ट के विषय में कांग्रेस पार्टी के डेमोक्रैटिक सदस्यों की ओर से पहले ही मुलर को समन जारी किया जा चुका है. जिसमें पूरी रिपोर्ट पेश करने की मांग की गई है.रिपोर्ट पर विश्वास नहीं किया जा सकता
डेमोक्रेट नेता व सदन की न्यायिक समिति के चेयरमैन जैरी नेडलर ने बोला कि उनके सामने ऐसी रिपोर्ट पेश की गई जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता. जैरी नेडलर ने बोला कि उन्हें पूरी रिपोर्ट चाहिए जिसके साथ प्रामाणिक दस्तावेज संलग्न किए गए हों. अमरीकी जनता पूरी रिपोर्ट देखने की हक़दार है जिसमें किसी तरह की काट छांट ना की गई हो। उसमें से क्या हटाया जाएगा इसका फ़ैसला कांग्रेस पार्टी करेगी.
मूलर की 448 पन्नों की एक संपादित रिपोर्ट
बीते कुछ समय पहले रॉबर्ट मूलर की 22 महीने की जाँच के आधार पर 448 पन्नों की एक संपादित रिपोर्ट वाइट हाउस की ओर से जारी की गई. रॉबर्ट मुलर को जिम्मा दिया गया था कि वे वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के प्रचार अभियान में रूस के हस्तक्षेप की जाँच करें. रिपोर्ट में ट्रंप को क्लीन चिट दे गई थी व बताया गया था ट्रंप की प्रचार टीम व रूस के बीच किसी तरह की सांठगांठ के पुख़्ता सबूत नहीं मिले हैं. डोनल्ड ट्रंप ने इसे अपनी राजनीतिक जीत बताया था. हालांकि, इस रिपोर्ट में एक बात व निकलकर आई थी कि ट्रंप ने मूलर को उनके पद से हटाने की कोशिशें की थीं.