Breaking News

कॉलेज चलो अभियान में दिखा जोश

बीनागंज। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा कॉलेज चलो अभियान के तहत 10 जून से 13 जून 2019 तक शासकीय महाविद्यालय बीनागंज के द्वारा विभिन्न कॉलेजों का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को कॉलेज स्तर पर संचालित शासकीय योजनाओं से अवगत कराया गया साथ ही उनको कॉलेज मे प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया।

कॉलेज चलो अभियान के तहत

इस कार्य हेतु शा. बालक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. गौतम प्रो. आर. सी. घावरी डॉ रेखा सिंह डॉ रितु राजपूत श्री हरीश शर्मा नरेंद्र जाट डॉ संतोष साहू डॉ धर्मवीर जाटव डॉ अवदेश तुंदेलकर द्वारा शा. बालक उ. मा. वि. चाचौड़ा, शा. उत्कृष्ट उ. मा. वि. बीनागंज, शा. कन्या उ. मा. वि. बीनागंज, शा. मॉडल स्कूल चाचौड़ा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हायर सेकण्डरी स्कूल आदि विद्यालयों मे भ्रमण कर विद्यारतीयो को शासकीय योजनाओं तथा प्रवेश प्रक्रिया सम्बंधित जानकारी प्रदान कर प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया और कला संकाय और विज्ञानं संकाय के विषयो कि जानकारी दी और बताया की अपने कैरियर के लिए सही विषयो का चयन करें।
विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्तर रेलवे ने होली पर्व पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए दिल्ली क्षेत्र से चलाई स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे (NR)ने होली पर्व (Holi Festival) के मद्देनज़र अपनी ...