लखनऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी जी.एस प्रियदर्शी ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत खुले से शौंच मुक्त ओडीएफ ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालय के 1717 लाभार्थियों को स्वच्छ शौचालय निर्माण हेतु 206.04 लाख की धनराशि अवमुक्त की दी है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अवमुक्त की गयी धनराशि से जनपद लखनऊ की 23 ग्राम पंचायतों को खुले से शौंच मुक्त किया जायेगा।
Tags cdo lucknow clean clean india money prashant kumar release toilet
Check Also
चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान
रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...