Breaking News

महिला रसोइया को पुलिस ने पीटा,भर्ती

गोरखपुर.  सास की शिकायत पर महिला पुलिस ने महिला रसोइया की बुरी तरह से पीटा। महिला की हालत खराब होने पर उसे थाने से घर भेज दिया गया,जहां से बेहोशी की हालत में ग्रामीणो ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

कोतवाली के भदेश्वरनाथ गांव की रहने वाली पूजा देवी(38) के पति का निधन हो चुका है। चार बच्चो किशन,डाली,गोपी और शिखा के साथ वह गांव मे रहती है,और गांव के प्राथमिक स्कूल मे बतौर रसोइया काम करती है।

पूजा का आरोप है कि इसकी सास उसे घर से निकालना चाहती है इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व उसे अपनी सास से विवाद हो गया था। सास ने थाने पर जाकर शिकायत कर दी थी,गुरूवार की शाम जब वह खेत में गेहूं की कटाई कर रही थी तभी दो महिला सिपाही आई और उसे थाने लेकर चली गयी। पूजा ने आरोप लगाया कि थाने में उसे बुरी तरह से मारा पीटा गया जिससे उसके हाथ में गंभीर चोटें भी आई है। इसके बाद जब पूजा की हालत बिगड़ने लगी तो दोनो महिला सिपाही ने थाने से करीब रात नौ बजे उसे छोड़ दिया। पूजा का आरोप है कि उनकी ननद देवरिया में सिपाही है और यह सब उसके ही इशारे पर हुआ है। पूजा को थाने ले जाकर उसे पीटने वाली दोनों महिला सिपाही ननद की सहकर्मी बताई जा रही है।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

सिरफिरे युवक ने पहले युवती पर और फिर खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, शादी कहीं और तय होने से था आहत

रुड़की:  रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम बुधवाशहीद स्थित रेस्टोरेंट में कार्य करने वाली लड़की ...