Breaking News

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने BJP ऑफिस जाएंगे योगी आदित्यनाथ

पूर्व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को बीजेपी का नया कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज उनसे मिलने दोपहर 2 बजे बीजेपी ऑफिस जाएंगे। जेपी नड्डा से मिलने का कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ उन्हें बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देने के लिए जा रहे हैं।

बता दें कि संसदीय बोर्ड ने तय किया कि जेपी नड्डा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे। वहीं अमित शाह अगले 6 महीने तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। उनके मार्गदर्शन में ही नड्डा अब पार्टी के रोजाना के कामकाज को देखेंगे।

गौरतलब है कि 58 साल के नड्डा प्रधानमंत्री मोदी एवं अमित शाह की पसंद तो हैं ही, उन्हें संघ का समर्थन भी उन्हें हासिल है। पिछली बार जब अमित शाह अध्यक्ष बने थे, तब भी नड्डा का नाम आखिरी समय तक चला था। नड्डा को काफी हद तक अमित शाह की तरह ही चुनाव प्रबंधन की रणनीति में माहिर माना जाता है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...