Breaking News

अमरीका के विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर ने बताया कि किस तरह से रूस ने की थी ट्रंप की मदद…

अमरीका के विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल की अपनी रिपोर्ट पर गवाही देने के लिए तैयार हो गए हैं. वह 17 जुलाई को हाउस ज्यूडिशियरी एंड इंटेलिजेंस कमेटी के सामने पेश होंगे  जनता के सामने अपनी बात रखेंगे. कमेटी के चेयरमैन एडम शिफ ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.मुलर ने तैयार की थी 448 पेज की रिपोर्ट

एडम ने ट्वीट कर बोला कि रूस ने ट्रंप को जिताने के लिए अमरीका के लोकतंत्र पर हमला किया है. उन्होंने बोला कि मुलर अब यह हर अमरीकी को इसका हकीकत सामने रखेंगे. 448 पेज की रिपोर्ट में 74 वर्षीय मुलर का बोलना है कि 2016 में अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूसी सेना के अधिकारियों ने डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के चुनाव को प्रभावित करने की प्रयास की थी. 18 अप्रैल को यह रिपोर्ट कानून मंत्रालय को सौंपी गई थी. हालांकि,रिपोर्ट के आखिर में उन्होंने लिखा कि रूसी दखल के मुद्दे में पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिल सके हैं.

मुलर की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने रूसी दखल की जाँच को नियंत्रित करने की प्रयास की है. उन्होंने मुलर को जाँच से हटवाने की भी प्रयास की थी. मुलर न्याय विभाग में थे. वे 2016 के अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी के शामिल होने की जाँच कर रहे थे. हालांकि उन्होंने मई के अंत में इस पद से त्याग पत्र दिया.

ट्रंप ने इसे साजिश बताया

रूसी दखल की जाँच को ट्रंप ने खारिज कर दिया है. उन्होंने इसे गैर-जरूरी करार दिया. ट्रंप का बोलना है कि उन्हें सत्ता से बेदखल करने की साजिश रची जा रही है. वाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने बोला कि रिपोर्ट से साफ है कि चुनाव के दौरान कोई साजिश नहीं हुई. कानून मंत्रालय का भी बोलना है कि जाँच को प्रभावित करने की प्रयास नहीं की गई. डेमोक्रेट इस मुद्दे में ट्रंप के विरूद्ध महाभियोग लाने की बात कह रहे हैं. हालांकि, इस पर डेमोक्रेट सांसद एकमत नजर नहीं आ रहे.

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...