Breaking News

Bajaj ने लॉन्च की अपनी पापुलर बाइक bajaj CT110,शुरूआती कीमत हैं बेहद कम…

 Bajaj Auto लंबे समय से अपनी पापुलर बाइक bajaj CT110 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी. फाइनली कंपनी ने New bajaj CT110 बाइक को 37, 997 रुपये की शरूआती मूल्य पर लॉन्च कर दिया है. bajaj ct110 को किक  इलेक्ट्रॉनिक 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने किक स्टार्ट की मूल्य 37,997 रुपये  इलेक्ट्रिक स्टार्ट की मूल्य को 44,352 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है. नयी बजाज सीटी 110 ( bajaj CT110 ) नए ग्राफिक्स कलर में बेहद अट्रैक्टिव नजर आती है

इंजन- सीटी 110 ( bajaj CT110 ) में 115 सीसी का एयर कूल्ड सिंगर सिलेंडर इंजन को शामिल किया है. यह इंजन बजाज के प्लेटिना में पहले से उपस्थित है. इस इंजन की क्षमता 7,000 आरपीएम पर 8.6बीएचपी की पॉवर  5,000 आरपीएम पर 9.81 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने की है. यह 4 स्पीड गियर बॉक्स यूनिट से संचालित होता है.

लुक्स  डिजाइन- बजाज सीटी110 को मैट ओलिव ग्रीन, ग्लॉस एबनी ब्लैक और ग्लॉस फ्लेम रेड जैसे तीन रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा. इस बाइक में ब्लैक कलर का प्रयोग किया गया है. मोटरसाइकिल के इंजन, गियरबॉक्स, फोर्क और व्हील को ब्लैक रंग में रखा गया है तथा इसमें रबर टैंक पैड भी दिया गया है. कंपनी ने इसके सीटों की कुशनिंग शानदार ढंग से की है, जो इसपर बैठने पर आरामदायक अहसास देता है. इसके सतह बड़े क्रैश गार्ड, रबर मिरर कवर और बेहतरीन क्वालिटी की टायर लगायी गयी है. बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस भी अधिक दिया गया है.

About News Room lko

Check Also

रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी की कीमतें फिसलकर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर, सोना 100 रुपये टूटा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की भारी बिकवाली के कारण ...