चौरी चौरा/गोरखपुर। राष्ट्रीय जल मिशन के तहत कैच द रैन कार्यक्रम के अंतर्गत चौरी चौरा के नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार मे स्थित मां वैष्णो कोचिंग सेंटर में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गांव की लगभग 30 बच्चियों ने पेंटिंग बनाया।
इन बच्चियों ने पेंटिंग बना कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लांच किए गए इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखाई। जल शक्ति अभियान कैच द रैन कार्यक्रम के तहत वर्षा जल संचयन अभियान देश भर में ग्रामीण और शहरी इलाकों में चलाया जा रहा है और इसका नारा है- ‘जहां भी गिरे और जब भी गिरे, वर्षा का पानी इकट्ठा करें।’
इस अभियान को 22 मार्च से 30 नवबंर तक पूरे भारत में लागू किया जाएगा। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र गोरखपुर, युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र गोरखपुर की जिला युवा अधिकारी सीमा पांडेय के मार्गदर्शन में महामना युवा मंडल के अध्यक्ष सचिन गौरी वर्मा ने आयोजित करवाया। इस कार्यक्रम में मां वैष्णो कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर लक्ष्मण कुमार गुप्ता, रामकेश्वर, अंकुर शिवानी, सानिया, गुंजन, जानवी, सरस्वती, सविता एवं शशांक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल